Learn More

31 Excel Powerful Formulas in Hindi | Learn More

 इस ब्लॉग में वो ३१ फार्मूला (31 Excel Powerful Formulas) है एक्सेल के जो हमे हर ऑफिस यूज़फुल होते है तो इन फार्मूला को सीखने के लिए निचे दिया गया १ घंटा ४३ मिनट का वीडियो आप देख सकते है और प्रैक्टिस के लिए फाइल की लिंक भी निचे दियी है जरूर चेक करे फाइल के लिंक पे क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है |

Yeh Rahi 31 Excel Powerful Formulas ki List

1) Frequency: इस फार्मूला से हम एक रेंज (Range), एक वैल्यू (Value) कितनी बार है वो ढूंढ सकते है |

Frequency Formula in Excel: FREQUENCY (data_array, bins_array)

2) INDEX : इससे आप टेबल में से रौ (Row) और कॉलम (Column) हैडिंग (Heading) से उसकी वैल्यू शो (Value Show) कर सकते है |

Index Formula in Excel: INDEX(reference, row_num, [column_num], [area_num])

3) Match : सेलेक्ट कियी वैल्यू (Selected Value) कौनसे रौ नंबर (Row Number) पे है या कॉलम नंबर (Column Number) पे है वो निकल सकते है |

Match Formula in Excel: MATCH(lookup_value, lookup_array, [match_type])

4) Lookup : इसके जरिये आपको एक कॉलम की कोई वैल्यू देखके उसी के सामने वाली दूसरे कॉलम में जो वैल्यू है उसे शो (Show) करेगा |

Lookup Formula in Excel: LOOKUP (lookup_value, lookup_vector, [result_vector])

5) Vlookupयह भी वही काम करेगा जो Lookup करता है पर इसमें आपको कॉलम इंडेक्स देना होता है, लेकिन Excel मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Formula है और इससे बहोत सारे प्रॉब्लम सोल्व होते है |

VLookup Formula in Excel: VLOOKUP (value, table, col_index, [range_lookup])

 Vlookup से जुड़े ब्लॉग: Excel V-Lookup Best Example
 

6) Hlookup : इस लोकउप में बस डाटा हॉर्रिजोंटल है बाकि सारा फंक्शन VLOOKUP जैसा ही है |

HLookup Formula in Excel: HLOOKUP (lookup_value, table_array, row_index, [range_lookup])
 

7) SumIF : किसी नंबर डाटा से एक क्राइटेरिया (Criteria) के आधार पे उसका टोटल (Total) निकालने के लिए इस फार्मूला का उपयोग होता है। 

SUMIF Formula in Excel= SUMIF (range, criteria, [sum_range])

8) SumIFS: किसी नंबर डाटा से एक से ज्यादा क्राइटेरिया (Criteria) के आधार पे उसका टोटल (Total) निकालने के लिए इस फार्मूला का उपयोग होता है। 

SUMIFS Formula in Excel: SUMIFS (sum_range, range1, criteria1, [range2], [criteria2], …)

9) CountIF: किसी डाटा मे हम एक क्राइटेरिया/कंडीशन (Criteria/Condition) देके काउंटिंग (Counting) कर सकते है। 

COUNTIF Formula in Excel: COUNTIF (range, criteria)

Countif Formula in Excel: MS Excel COUNTIF Function Explained In Hindi

10) CountIFS :किसी डाटा मे हम एक से ज्यादा क्राइटेरिया/कंडीशन (Criteria/Condition) देके काउंटिंग (Counting) करने के लिए इस फार्मूला का उपयोग सकते है। 

COUNTIFS Formula in Excel: COUNTIFS (range, criteria)

Countif Formula in Excel: MS Excel COUNTIFS Function Explained In Hindi

11) CountA : इस फार्मूला की मदत से हम सिर्फ उन सेल्स को  काउंट करते है जिनमे कोई वैल्यू उपलब्ध है। 

COUNTA Formula in Excel: COUNTA (value1, [value2], …)

CountA Formula in Excel: MS Excel COUNTA Function Explained In Hindi

12)CountBlank : इसके जरिये जो सेल ब्लेंक होगी वो काउंट होगी। 

COUNTBLANK Formula in Excel: COUNTBLANK (range)

Countblank Formula in Excel: MS Excel COUNTBLANK Function Explained In Hindi

13) AverageIF : किसी नंबर डाटा से इस फार्मूला के जरिए हम एक कंडशन देके उसका उसका  एवरेज निकाल सकते है। 

AVERAGE Formula in Excel: AVERAGE (number1, [number2], …)
 

14) AverageIFS :किसी नंबर डाटा से इस फार्मूला के जरिए हम एक से ज्यादा कंडशन (Condition) देके उसका उसका  एवरेज निकाल सकते है। 

AVERAGEIFS Formula in Excel: AVERAGEIFS (avg_rng, range1, criteria1, [range2], [criteria2], …)

15) Subtotal : इसके जरिये हम किसी नंबर डाटा से  (SUM, MAX, MIN, COUNT ) ऐसे कैलकुलेशन कर सकते है |

SUBTOTAL Formula in Excel: SUBTOTAL (function_num, ref1, [ref2], …)

Excel Basic to Advance Full Course in Hindi

एक्सेल के बेसिक से एडवांस 150+ टुटोरिअल्स की इस सीरीज में आपको एक्सेल सभी टॅब के सभी ऑप्शंस डिटेल में एक्सप्लेन किये है |इस कोर्स के अंदर एक्सेल के सारे पॉइंट्स मैंने INCLUDE किये है, जो की आपको एक्सेल में मास्टर बना देंगे |

Complete Excel Basic to Advance course. Excel Tutorial for Beginners in Hindi – Complete Microsoft Excel 150+ Tutorial in Hindi for Excel users 2021. This course include all the Detail explanation of Excel formula and function and this is simple  language for all Excel lovers, Cover all the Tabs of Excel, Also include advance formulas like Vlookup, Hlookup in Excel, Sumif, Sumifs formulas in excel, Pivot table and Pivot chart in excel,

150+प्रैक्टिस फाइल्स + 150+ वीडियो टुटोरिअल्स + Test + Course Completion Certificate (New) 

10% Discount Coupon Code: LMINDIA10

16) SumProduct: इसके जरिये आप दो कॉलम को मल्टीप्लय (गुणा) करके उसका टोटल (sum) कर सकते है। 

SUMPRODUCT Formula in Excel: SUMPRODUCT (array1, [array2], …)

17) IF Formula : किसी डाटा मे एक लॉजिक के आधार पे एक कन्डिशन को जाँचना होता है कि वह सही है या गलत, तब हम इस फार्मूला का इस्तेमाल करते है। 

IF Formula in Excel: IF (logical_test, [value_if_true], [value_if_false])
 

18) IF & And  – किसी डाटा मे एक लॉजिक के आधार पे एक से अधिक अनिवार्य कंडिशन्स (Compulsory Condition) को जाँचना होता है कि वह सही है या गलत, तब हम इस IF फार्मूला के साथ AND फार्मूला का का इस्तेमाल करते है। 

IF & AND Formula in Excel: IF(AND(A1=”red”,C6=”small”),”x”,””)

19) IF & OR – किसी डाटा मे एक लॉजिक के आधार पे एक से अधिक वैकल्पिक कंडिशन्स (Optional Condition) को जाँचना होता है कि वह सही है या गलत, तब हम इस IF फार्मूला के साथ OR फार्मूला का का इस्तेमाल करते है। 

IF & OR Formula in Excel: IF(OR (A1=”red”,C6=”small”),”x”,””)

20) Nested IFकिसी डाटा मे एक से अधिक लॉजिक  के आधार पे एक से अधिक अनिवार्य कंडिशन्स (Compulsory Condition) को जाँचना होता है कि वह सही है या गलत, तब हम इस Nested IF फार्मूला यानि IF फार्मूला के भीतर ही दूसरा IF फार्मूला लगते है। 

21) LEFT: किसी सेल के टेक्स्ट से उसके बाई तरफ (Left Side) के कुछ Text को (Number of Character) को अलग करने के लिए इस फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। 

LEFT Formula in Excel: LEFT (text, [num_chars])

22) MID: किसी सेल के टेक्स्ट से उसके बीच (Middle) के कुछ Text को (Number of Character) को अलग करने के लिए इस फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। 

MID Formula in Excel: MID (text, start_num, num_chars)

23) RIGHT: किसी सेल के टेक्स्ट से उसके दाई तरफ (Right Side) के कुछ Text को (Number of Character) को अलग करने के लिए इस फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। 

RIGHT Formula in Excel: RIGHT (text, [num_chars])

24) FIND: किसी सेल के टेक्स्ट (Text) के भेटर किसी वर्ड (Word) को ढूढ़ने के लिए  इस फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। 

FIND Formula in Excel: FIND (find_text, within_text, [start_num])

25) REPT: REPT फार्मूला का उपयोग तब किया जाता है जब आप किसी शब्द को सेल मे बार बार दोहराना चाहते है। 

REPT Formula in Excel: REPT(“@”,B3)

26) Substitute: किसी सेल से एक टेक्स्ट के बदले दूसरे टेक्स्ट को डालने के लिए इस फार्मूला का इस्तेमाल करते है।

SUBSTITUTE Formula in Excel: SUBSTITUTE (text, old_text, new_text, [instance])

27) PMT: किसी लोन का EMI  निकलना है तो इस फार्मूला का इस्तेमाल कर सकते है। 

PMT Formula in Excel: PMT (rate, nper, pv, [fv], [type])

28 ) PPMT : यदि EMI राशि में से लोन का प्रिंसिपल अमाउंट निकलना है तो इस फार्मूला का इस्तेमाल कर सकते है|

PPMT Formula in Excel: PPMT (rate, per, nper, pv, [fv], [type])

29 ) IPMT: यदि EMI राशि में से लोन का इंटरेस्ट अमाउन्ट निकलना है तो इस फार्मूला का इस्तेमाल करें। 

IPMT Formula in Excel: IPMT (rate, per, nper, pv, [fv], [type])

30) FV: यदि किसी निवेश से भविष्य में कितनी राशि जमा होगी इंटरेस्ट के साथपता करना चाहते है तो इस फार्मूला का इस्तेमाल करें। 

FV Formula in Excel: FV (rate, nper, pmt, [pv], [type])

31 ) PV: अगर आपको EMI राशि पता है और आप उसका प्रिंसिपल अमाउंट निकलना चाहते हो तो इस फार्मूला का इस्तेमाल करें।

FV Formula in Excel:PV (rate, nper, pmt, [fv], [type])

Download Practice File for 31 Most Powerful Excel Formulas

Spread the love

49 thoughts on “31 Excel Powerful Formulas in Hindi | Learn More”

  1. Hi sir
    im one of your youtube family i need one doubt i have downloaded the biling excel form
    how did you make that while openg the excel like sofware loading shown can u pls help me out this . Im from chennai kindly help me on this please
    thanveerahamed.r@gmail.com

    Reply
  2. Scroll up slowly, just above the video you can see " Click here to download" in blue color.

    Reply
  3. Scroll up slowly, just above the video you can see " Click here to download" in blue color.

    Reply
  4. Scroll up slowly, just above the video you can see " Click here to download" in blue color.

    Reply
  5. Scroll up slowly, just above the video you can see " Click here to download" in blue color.

    Reply
  6. Khup ch mast video , sir. Excellent teaching

    Reply
  7. Scroll up slowly

    Reply
  8. He shikayla khup changl aahe pan maza practice file download hot ny aahe

    Reply
  9. Please send me excel for 31 formulas

    Reply
  10. very nice sirji your all vedio

    Reply
  11. Dear Sir,
    You are great. And I like your YouTube videos. Most I like your “31 Excel Powerful Formulas” video. I want to download practice file, but it couldn’t download. Kindly tell me how to download the practice file.
    Thanking You.

    Reply
    • Hi Zohaib,
      this is a telegram link, first please download the Telegram app in your mobile or desktop then try.
      Or you can join our Channel Learnmoreindia.
      you can get get the notes there.

      Reply
  12. No one can explain like you..hat’s off

    Reply
  13. sir 31 Excel formula is not pratice file download please send by email

    Reply
  14. thanks for privide excel work sheets

    Reply

Leave a Comment