क्या आपके भी एक्सेल में ऐसी प्रॉब्लम हो रही है, आप कोई फार्मूला लिख रहे हो और उस फार्मूला का सिन्टैक्स नहीं दिखा रहा है? (excel formula syntax not showing)
जिस कारण आप सही प्रकार से उस फार्मूला का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हो?
Table of Contents
Excel formula syntax not showing problem
हम एक्सेल में कोई काम कर रहे हैं और अचानक गलती से कोई सेटिंग ऑन या ऑफ हो गई।
उसके बाद हम एक्सेल में कोई भी function टाइप करते हैं, तो उस function के सिर्फ syntax के जो भी अरगुमेंट (argument) या parameter है, वह नहीं दिखते हैं। (excel formula syntax not showing)
तो हमें फिर वह फार्मूला टाइप करने में उसके अरगुमेंट में जो भी इनपुट देना होता है, वह डालने में काफी प्रॉब्लम होती है और हमारा फार्मूला सही ढंग से काम नहीं करता और बार-बार error देता है।
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा कि कैसे एक्सेल की छुपी हुए सेटिंग होती है, जिसकी वजह से आपका जो Excel हैं वह Function के सिंटेक्स को छिपा देता है और उसे show नहीं करता है।
How to solve Excel formula syntax not showing problem?
तो चलिए देखते हैं इस प्रॉब्लम का सलूशन क्या हो सकता है?
जैसा की आप इमेज में देख पा रहे हैं एक जगह फार्मूला का सिंटेक्स शो कर रहा है और दूसरी जगह देख रहे हैं कि फार्मूला का सिंटेक्स शो नहीं कर रहा है।
तो बेसिकली यहां पर क्या हुआ कि एक एक्सेल की जो सेटिंग थी उसमें थोड़ा चेंजेस हो गए है।
Follow steps to solve excel formula syntax not showing problem
तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना है? आपको एक्सेल में जो भी फार्मूला का सिंटेक्स होता है उसकी सेटिंग को ऑन करना होता है।
तो उसके लिए आपको जो नीचे स्टेप्स दीए गए उनको फॉलो करिए जिसके बाद आपके एक्सेल के जो भी function आप इस्तेमाल करेंगे उसके syntax के argument आपको दिखने लगेंगे।
- सबसे पहले आपको File में जाना है।
- File में आपको Option में जाना है।
- Option में जाने के बाद आपके सामने एक्सेल की सेटिंग का एक विंडो ओपन हो जाता है, जिसमें बाएं तरफ आपको Advanced का ऑप्शंस मिलता है, आपको एडवांस का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Show function ScreenTips इस ऑप्शन को ढूंढना है और उसके सामने जो चेकबॉक्स होगा उस पर टिक कर देना है।
- ध्यान दे कि अगर यह Untick है, तो आपके Excel में किसी भी Function का Syntax का जो भी अरगुमेंट (argument) होगा नहीं दिखाएगा। अगर यह Untick है, तो उसको Tick करिए और Ok पर क्लिक करिए।
अब Excel में जो भी फार्मूला में सिंटेक्स का अरगुमेंट है वह दिखने लगेगा।
Restart the Excel Application
अगर Show function ScreenTips setting को Tick करने के बाद भी आपको फार्मूला में सिंटेक्स का अरगुमेंट नहीं दिख रहा है (formula syntax not showing), तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि एक बार अपनी Excel फाइल को क्लोज करके ओपन करिए।
जितने भी एक्सेल फाइल ओपन होगी, आपको सब क्लोज करनी है। बेसिकली पूरा Excel का सॉफ्टवेयर क्लोज़ करके ओपन करिए, आपकी प्रॉब्लेम सॉल्व हो जाएगी।
Alternate way to use Function in excel
इसके अलावा एक और अल्टरनेट तरीका है उसे भी मैं आपको बता देता हूं।
- आपको Formulas Tab मे जाना हैं।
- और Insert function के ऑप्शन पे क्लिक करें।
- आप चाहे तो SHIFT + F3 इस shortcut keys का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी प्रकार के एक्सेल से जुड़ी शॉर्टकट कीस अगर आप जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढे।
101 ???? Shortcuts of Excel Explain in Hindi
- अब आपको जो भी फार्मूला चाहिए उस फार्मूला को सिलेक्ट करें। आपको एक-एक करके फार्मूला के Syntax दिखने लगेगा।
- आप वहां से Function में Syntax के सभी argument को देखकर इस्तेमाल कर सकते हो और जो भी आप का फार्मूला आउटपुट होगा उसे भी आप आसानी से देख सकते हैं।
Excel basic to advance level course in hindi
यदि आप एक्सेल में एक ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं, तो हमारे ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म लर्न मोर प्रो पे विज़िट करें।
- इस कोर्स में आपको ढेर सारे कंटेन सीखने मिलेंगे।
- आपको WhatsApp और Call पे सपोर्ट भी मिलता है जहां आपको हर प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस दिया जाता हैं।
- हर चैप्टर की प्रैक्टिस फाइल मिलती है जिसमे रियल जॉब प्रॉब्लम सॉल्व किए हुए प्रॉब्लम भी सीखने को मिलते।
जहां पर आपको Excel बेसिक से एडवांस लेवल का कोर्स मिलता है, जो लगभग मार्केट के आधे से भी कम फीस में मिलता हैं। जहां पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है, तो एक बार लर्न मोर प्रो पर जाइए और जरूर चेक कीजिए एक्सेल मास्टर कोर्स है।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज हमने Excel की Excel formula syntax not showing problem को सॉल्व किया।
उम्मीद करता हूं आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। हो सकता है यह उन के काम से रिलेटेड हो।
इसी तरह Excel से जुड़े किसी प्रकार की आपको प्रॉब्लम है, तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं।