Learn More

Top 5 Excel Financial Formula in Hindi- PMT IPMT PPMT PV FV

Excel Financial Formula in Hindi

इस आर्टिकल मे आप Excel मे सबसे बहुत उपयोगी Top 5 Excel Financial Formula in Hindi सीखने वाले है। जिसमे आप PMT, IPMT, PPMT, PV और FV फार्मूला को सीखेंगे।

अगर आप Excel मे किसी Loan के EMI को calculate करना चाहते है, तो आपको Excel के उपयोगी Financial Formula आना चाहिए।

अगर आप किसी बैंक मे या Financial कंपनी मे काम करते है तो आपको इन Excel Financial Formula in Hindi का आना बहुत ही जरूरी है।

या फिर आप अपने लिए किसी लोन को लेने की सोच रहे है तो आप इन Excel Financial Formula in Hindi से अपने Loan के EMI को Calculate कर सकते है और जिससे आप यह पता कर सकते है कि आपको हर महीने कितने तक का EMI भरना होगा?

बहुत से बैंक के लोन डिपार्टमेंट, लोन कैलकुलेशन के लिए Excel के इन्ही Financial Formula का यूज़ करते है।

तो चलिए देखते है कौन कौन से Excel Financial Formula है? जिन्हे आपको सीखने की जरूरत है।

Get It Now: Hurry-Up! 70% Off on MS Excel Course Online in Hindi ये मौका दुबारा नहीं मिलेगा

PMT – Excel Financial Formula in Hindi

अगर आपको किसी लोन का EMI कैलकुलेट करना हो तो Excel मे आप PMT नाम का फार्मूला/फंक्शन यूज़ करते है। PMT को Payment के रूप मे भी जाना जाता है।

Formula Syntax: PMT(rate, nper, pv, [fv], [type])

PMT Formula का इस्तेमाल करने के लिए निम्न जानकारी होनी चाहिए।

चलिए इस उदहारण के साथ समझते है, मान लीजिए आप किसी लोन के लिए अप्लाइ कर रहे है।

आपका Loan Amount – 100000 रुपये हैं। जिसपे 10% PA Interest Rate लागू है और आप इस लोन को 10 महिने के लिए लेना चाहते है। तो हम इसका EMI कैसे कैल्क्यलैट कर रहते है।

PMT - Excel Financial Formula in Hindi
PMT – Excel Financial Formula in Hindi

इस लोन का EMI का फॉर्मूला =PMT(B4/12,B6,-B5) हो जाएगा जिसमे

EMI: Cell B4 मे Interest Rate 10% PA, B5 मे Loan Amount 100000 और B6 मे Duration 60 month दिया गया है। PMT फार्मूला की मदत से हमारा EMI 21247.04 आ गया है। जो हमे इस Loan पे देना होगा।

Total Amount Paid: और यदि आको यह पता करना है कि आप 60 महीने के बाद Total Amount कितना देंगे तो उसके लिए EMI Amount को Duration से गुणा कर दे 60*21247.04 जिससे आपको 1274822.68 मिल जाएगा।

Total Interest: यदि यह जानना चाहते है कि आपको Total कितना Interest Amount देना होगा तो तो उसके लिए Total Amount to be Paid मे से Principal Amount को घटा दे 1274822.68-1000000 जिससे आपको Total Interest Amount 274822.68 आ जाएगा।

Also Learn: SUMIF Formula in Excel in Hindi explained with 7 examples

IPMT – Excel Financial Formula in Hindi

किसी दिए गए Loan के EMI की किसी अवधि के Interest amount को जानने के लिए Excel मे IPMT Formula का इस्तेमाल कर सकते है। IPMT को Interest Payment के रूप मे भी जाना जाता है।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए हमने 10 महीने के लिए 10% Per Annum Interest Rate से 100000 का लोन लिया हुआ हैं और अब हमे यह जानना है कि EMI की पहले महीने, अंतिम महीने या बीच के किसी महीने की Interest Amount कितना होगा तो हम IPMT Formula का इस्तेमाल कर सकते है।

IPMT formula का Syntax =IPMT(RATE,PER,NPER,PV) होता है।

IPMT -Excel Financial Formula in Hindi

चलिए इसे अब उदाहरण के साथ समझते है। जैसा कि आप ऊपर इमेज मे देख रहे है हमें 100000 रुपये 10% PA Interest Rate से 10 महीने का लोन लिया है। अब मुझे किसी महीने मे कितना EMI देना होगा तो उसके लिए हम IPMT Formula का इस्तेमाल करेंगे।

अगर मुझे 1 महीने का EMI Amount देखना है तो =IPMT($B$2/12,1,$B$4,-$B$3) इस तरह EMI Amount 833.33 निकाल सकते है। ठीक उसी तरह किसी भी महीने का Amount निकालने के लिए मुझे सिर्फ फार्मूला मे PER को बदलने की जरूर है। इस तरह मैं 10 महीने तक हर एक महीने का EMI Amount निकाल सकता हूँ।

क्या आप जानते है: MS Excel मे Function और Formula मे क्या अंतर है?

PPMT – Excel Financial Formula in Hindi

किसी Loan के Principal amount पे किसी अवधि के लिए होनेवाले Payment amount को जानने के लिए PPMT Formula का इस्तेमाल कर सकते है। PPMT को Principal Payment के रूप मे भी जाना जाता है।

PPMT फार्मूला का Syntax =PPMT(RATE,PER,NPER,PV) होता है।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए हमने 10 महीने के लिए 10% Per Annum Interest Rate से 100000 का लोन लिया हुआ हैं और अब हमे यह जानना है कि Principal Amount की पहले महीने, अंतिम महीने या बीच के किसी महीने की Amount कितना होगा तो हम PPMT Formula का इस्तेमाल कर सकते है।

PPMT – Excel Financial Formula in Hindi

अगर मुझे 1 महीने का Amount देखना है तो =PPMT($B$2/12,1,$B$4,-$B$3) इस तरह पहले महीने का Amount 9630.70 निकाल सकते है।

ठीक उसी तरह किसी भी महीने का Amount निकालने के लिए मुझे सिर्फ फार्मूला मे PER को बदलने की जरूर है। इस तरह मैं 10 महीने तक हर एक महीने का Principal Amount निकाल सकता हूँ।

Check Your Score: Excel Quiz in Hindi | Basic Excel Online Practice Test in Hindi

PV – Excel Financial Formula in Hindi

किसी लोन या इनवेस्टमेंट पे Fixed Interest Rate से उसकी Present Value को जानने के लिए हम PV Formula का इस्तेमाल कर सकते है।

PV Formula का Syntax =PV(RATE,NPER,PMT) होता है।

PV – Excel Financial Formula in Hindi

मान लजिए हम 10% PA Interest Rate से 25000 महिने दे रहे है जिसे हम 60 महीने के लिए देंगे। अब हमे इसका Present Value निकालना है।

जिसके लिए =PV(B3/12,B5,-B4) फार्मूला का इस्तेमाल करेंगे जिससे हमे 1176634.23 Present value मिल जाएगा।

Understand Errors: 9 Different Types of Error in Excel in Hindi | Excel Error

FV – Excel Financial Formula in Hindi

किसी लोन या इनवेस्टमेंट पे Fixed Interest Rate से उसकी Future Value को जानने के लिए हम FV Formula का इस्तेमाल कर सकते है।

FV – Excel Financial Formula in Hindi

मान लजिए हम 10% PA Interest Rate से 5500 महिने दे रहे है जिसे हम 12 महीने के लिए देंगे। अब हमे इसका Future Value निकालना है।

जिसके लिए=FV(B2/12,B4,-B3) फार्मूला का इस्तेमाल करेंगे जिससे हमे 69110.62 Future value मिल जाएगा।

इसे भी बनाओ: Excel मे Dynamic List कैसे बनाते है?

Watch Video – Excel Financial Formula in Hindi

Excel Financial Formula in Hindi

Download Practice Sheet

दोस्तों इस आर्टिकल मे बताए गए Examples की Notes आप हमारे Telegram Channel: Learn More डाउनलोड कर सकते है और इसकि प्रैक्टिस भी कर सकते है।

सबसे पहले Telegram पे Learn More Channel को ढूँढे या फिर आप इस लिंक पे क्लिक करके डायरेक्ट हमारे चैनल पे जा सकते है।

Telegram Channel: learn More

उसके बात Channel के Files सेक्शन मे जाके “Excel Financial Formula in Hindi” को सर्च करे और उसे अपने कंप्युटर या मोबाईल मे डाउनलोड करें।

Learn All Excel Formulas in Hindi

क्या आप भी कुछ इसी तरह Excel मे नए नए Function और Formula in Excel सीखना चाहते है?

तो उसके लिए आपको MS Excel को Beginner से Advance तक का नालिज सीखना होगा। जिसे आप हमारे  Excel Basic to Advance Full Course in Hindi इस कोर्स से सीख सकते है।

तो सोचिए मत एनरॉल कीजिए, अभी Course डिस्काउंट के साथ चल रहे है।

India’s Best Excel Course in Hindi

Also Read: Excel VLOOKUP Tutorial In Hindi

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल मे आपने Excel मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Financial Formula को हिन्दी मे सीखा। साथ ही इसकि प्रैक्टिस फाइल भी आप हमारे Telegram channel से डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा आप ढेर सारे Excel के टोपिक्स हमारी वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

Spread the love
Exit mobile version