Learn More

Excel Me Comment Box में फोटो कैसे ऐड करे ?

Excel Me Comment Box में फोटो कैसे ऐड करे ?

तो दोस्तों ये है EXCEL की एक मजेदार TIPS जिसमे आप जानोगे की एक्सेल में अगर एम्प्लोयी के फोटो ऐड करने है और जैसी ही आप उसके नाम के ऊपर माउस पॉइंटर लेके जाएँ तो उसका फोटो दिखाई दे , जिहां बिलकुल पॉसिबल है और बहुत आसान है |

comment box

कही बार हमें हमारे एम्पॉलई , या कस्टमर के फोटोज हमे कंप्यूटर में रखने होते है और साथ ही में हमे डाटा भी रखना होता है तो , तो एक्सेल में डाटा तो रख सकते है लेकिन डाटा के साथ फोटो रखना थोडीसी दिक्कत हो जाती है वो इसलिए क्यूंकि एक्सेल में फोटो सेल  के अंदर ठीक से नहीं बैठते इसिलए ये EXCEL TIPS आपके लिए है | बस आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है |

स्टेप्स : Add photo in Comment Box

1) एक्सेल में कमेंट बॉक्स फोटो ऐड करने के लिए आपको पहले कमेंट ऐड करनी होगी और उसके लिए आपको वो सेल सेलेक्ट  होगी जिसको फोटो ऐड करना है फिर आपको – REVIEW TAB – NEW COMMENT पे क्लिक करना है |

२) अब आपके सामने एक कमेंट बॉक्स आएगा उसमे अगर कोई नाम लिखा रहेगा तो उसे आप KEYBOARD से बैकस्पेस ये बटन प्रेस करके हटा सकते है | उस बॉक्स को बिना टेक्स्ट का रखिये |

३) अब इसके बॉर्डर पे (याने कमेंट बॉक्स के बॉर्डर पे) क्लिक कीजिये और फिर राइट क्लिक भी कीजिये |

४) अब आपको फॉर्मेट कमेंट करके एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कीजिये |

५) फॉर्मेट कमेंट का एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे “कलर एंड लाइन्स ” में क्लिक कीजिये , इसके अंदर आपको FILL EFFECTS ऑप्शन मिलेगा |  और फिर ये ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद और के DIALOG BOX ओपन होगा, और अब इसमें पिक्चर ऑप्शन मिलेगा |

COMMENT IN EXCEL

६) इस ऑप्शन के जरिये आप आपने कंप्यूटर में सेव इमेज ऐड कर सकते है | फिर ओके कीजिये और रिजल्ट देखिये  |

७) यहाँपे आप कमेंट बॉक्स की साइज आपके पिक्चर के हॉर्रिजोंटल और वर्टीकल साइज के हिसाब से काम ज्यादा करके पिक्चर को अच्छे दिखने के साइज में ला सकते हो |

८) और ऐसे ही आप सभी सेल के लिए कर सकते है |

तो इस में बताई हुई ये EXCEL TIPS आपको पसंद  आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |

और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

Spread the love

1 thought on “Excel Me Comment Box में फोटो कैसे ऐड करे ?”

Leave a Comment