Site icon Learn More

Excel 3D Formula in Hindi

ये है EXCEL का 3D फार्मूला

जिसमे आप सीखने वाले है EXCEL के अंदर 3D Formula का इस्तेमाल कैसे करेंगे, अब आपके मन में ये सवाल होगा की भाई ३D ग्लॉस इस्तेमाल करके ये फार्मूला देखना है क्या?… नहीं ऐसा नहीं बस ये बहोत सारी शीट्स में रिफरेन्स तैयार करता है इसीलिए इसे 3D FORMULA कहते है और हाँ यही काम हम एक्सेल में जो CONSOLIDATE ऑप्शन से भी कर सकते है लेकिन फिर फार्मूला क्यों ?

3D FORMULA इसलिए की ये टाइम सेविंग है और साथ में ये डायनामिक भी है, समय तो बचेगा और फार्मूला की  वजह से अगर किसी भी सेल में आप चेंज करते हो तो वो आटोमेटिक अपडेट भी होगा |

अब इसे कैसे देते है ये देखते है | ( 3D Formula in Excel ) :

१) सबसे पहले आपको टारगेट सेल में कर्सर रखें होगा जिसमे आपको ये फार्मूला देना है |

२) निचे दिया गया फार्मूला टाइप करना है |  =SUM(JAN:DEC!B2)

अब इस फार्मूला में आपको JAN शीट ये फर्स्ट शीट है और DEC शीट ये लास्ट शीट है और इसमें इसके बिच में बाकि जितनी भी शीट्स उन सभी के B2 सेल की टोटल आने वाली है |

की जगह आप यहाँपे ये भी निकल सकते है आप के जरुरत के हिसाब से आप ये कीजिये और फिर रिजल्ट देखिये …यहाँपे आपका समय तो बचता ही है और साथ में आप कोनसे भी शीट में CHANGES करते हो तो ये आपको टोटल में CHANGES दिखाई देंगे
ये है PRACTICE FILE : 3D FORMULA IN EXCEL
तो इस में बताई हुई ये EXCEL TIPS आपको पसंद  आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |

और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

Watch Video of 3D Formula in Excel :

Spread the love
Exit mobile version