Excel में EDATE function क्या है? EDATE function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? EDATE function का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?
Table of Contents
MS Excel में EDATE function क्या हैं?
EDATE function, एक्सेल में दिनांक (Date) पर काम करता है। यदि आपको एक्सेल में किसी दिनांक से 2, 3 या 5 महीने के पहले या बाद की दिनांक का पता करना हैं, तो आप EDATE function का इस्तेमाल कर सकते हैं।
EDATE का उपयोग किसी दिनांक के आधार से मैचयूरिटी दिनांक (Maturity date) या देय तिथियों (Due date) की गणना करने के लिए कर सकते हैं।
EDATE Function Syntax
=EDATE(start_date,months)
EDATE function में निम्न प्रकार के argument होते हैं:
- start_date: यहाँ आपको वह दिनांक (Date) लिखनी है या सेल का रेफ्रन्स (Cell reference) भी दे सकते हैं। जिस दिनांक के पहले या बाद के महीने की दिनांक को आप फाइंड करना है।
- Months: start_date के पहले या बाद के महीनों की संख्या लिखनी होती हैं।
- यदि आप वर्तमान से आगे (भविष्य) की दिनांक चाहते है तो आपको महीनों की संख्या सकारात्मक (Positive) देनी है
- और यदि आप वर्तमान से पीछे (भूत) की दिनांक चाहते है तो आपको महीनों की संख्या नकारात्मक (Negative) देनी होगी।
Example 1: Find Future Date using EDATE Function in excel
इस उदाहरण मे हम दिए गए दिनांक के आधार से भविष्य (future) की दिनांक को निकलेंगे।

यहाँ आप देख सकते हैं कि Column A में हमें कुछ दिनांक दिए गए हैं और Column B में कुछ महीनों की नंबर दी गई जिसके बाद की दिनांक को हमे निकालना हैं।
जिसके लिए हमने EDATE function मे start_date के लिए column A के cell reference दिया और और महीनों के नंबर के लिए column B का reference दिया और Result मे हमें भविष्य की दिनांक मिल गई हैं।
अगले सेल मे आप फार्मूला भी देख सकते हैं।
Example 2: Find Past Date using EDATE Function in excel
इस उदाहरण मे हम दिए गए दिनांक के आधार से पिछली (Past) की दिनांक को निकालेंगे।

यहाँ आप देख सकते हैं कि Column F में हमें कुछ दिनांक दिए गए हैं और Column G में कुछ महीनों की नंबर दी गई जोकि नकारात्मक संख्या (negative) हैं। जिससे हम दिए गए दिनांक से पिछली दिनांक को निकालेंगे।
जिसके लिए हमने EDATE function मे start_date के लिए column F के cell reference दिया और और महीनों के नंबर के लिए column G का reference दिया।
चूंकि महीनों कि संख्या नकारात्मक संख्या है इसीलिए EDATE फंगक्शन Result मे हमें दिए गए दिनांक से पिछली (Past) दिनांक को निकाल के देगा। अगले सेल मे आप फार्मूला भी देख सकते हैं।
Example 3: Find date after 4 months from today using EDATE Function in excel
इस उदाहरण मे हमसे कहा गया है कि आज की दिनांक से 4 महीने बाद की दिनांक का पता लगाए। तो ऐसे हमे EDATE के साथ TODAY() इस फंगक्शन का इस्तेमाल करेंगे।

इसके आपको Excel के Cell =EDATE(TODAY(),4) इस फार्मूला को लिखना होगा। और यह फार्मूला आपको आज कि दिनांक से 4 महीने बाद दिनांक को दे देगा।
जैसे आज की दिनांक 30 अगस्त है और इस फार्मूला की मदत से मुझे 4 महीने बाद 30 दिसम्बर की दिनांक मिल जाएगी।
Important notes for EDATE function in Excel
- यदि EDATE function में start_date में कोई अमान्य दिनांक दी गई होगी, तो EDATE आपको #VALUE Error लौटाएगा।
- यदि EDATE function में start_date में दिनांक के साथ समय भी संलग्न है, तो यह फार्मूला समय को हटा देगा।
- यदि महीनों के argument में दशमलव वैल्यू है, तो फार्मूला उसे हटा देगा।
- यदि EDATE आपको रिजल्ट के तौर पे एक दिनांक क्रमांक देता है, तो आपको उसका फॉर्मैट दिनांक के रूप में बदलना होगा।
Excel Tutorial: 1 Crore+ View on YouTube
अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?
आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।
Download Practice Files
आप Edate function की प्रैक्टिस करने के लिए Excel file को टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते है।
Read More: MS Excel मे RIGHT Function का उपयोग कैसे करें?
Conclusion
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।
अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।