Learn More

How to use the DAY function in excel in Hindi?

Excel में DAY Function क्या है? DAY Function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? DAY फंगक्शन का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?

MS Excel में DAY function क्या है?

एक्सेल में DAY function का उपयोग महीने के दिन को नंबर के रूप में निकालने के लिए किया जाता है। Excel में DAY function यह Date और Time की कैटेगरी में आता है।

अक्सर जब हम टाइम और डेट से रिलेटेड किसी डाटा पर काम कर रहे थे तभी हम इस फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। Day फंगक्शन बेसिकली क्या करता है जो भी दिन याद डेट है और उसे उस महीने के दिन के अनुसार उसकी दिन निकाल कर देता है।

Day Function किसी दिनांक का दिन लौटाता है, जो किसी क्रमांक द्वारा दर्शाया जाता है। दिन को 1 से 31 तक के रूप में दिया जाता है।

ध्यान दे कि Microsoft Excel date को क्रमिक क्रमांक के रूप में संग्रहीत करता है ताकि उनका उपयोग गणनाओं में किया जा सके। डिफ़ॉल्ट रूप से, 1 जनवरी, 1900 का क्रमांक 1 है, और 1 जनवरी 2008 क्रमांक 39448 होता है क्योंकि यह 1 जनवरी 1900 के बाद का 39,448 दिन है।

DAY function Syntax

DAY(serial_number)

  • सीरियल_नंबर यह argument आवश्यक है। जिस दिन को आप ढूँढना चाहते है उस दिन दिन की तारीख देना होता हैं।

Example of DAY Function in Excel in Hindi

चलिए अब Day Function को हम एक उदाहरण के रूप में समझने की कोशिश करते हैं।

जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे हैं, हमारे पास एक टेबल है जिसमें कुछ दिनांक दिए गए हैं और हमसे बोला गया है कि इन दिनांक में जो दिन है उनको अलग से निकालकर दिया जाए।

तो जैसा कि आप देख सकते हैं इसके लिए हमने Day Function का इस्तेमाल किया है और Day Function में हमने उसके argument में जो दिनांक का कॉलम है उसकी सेल को सिलेक्ट किया।

तो उसके बाद जो भी दिनांक के कॉलम में जो दिनांक है उसके दिन का नंबर हमें रिजल्ट के रूप में प्राप्त हो जाता है जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।

तो इसी तरह कि Date जुड़ी प्रॉब्लेम को सॉल्व करने के लिए हम Day Function का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी सरल होता है और इसे बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

DAY Function in Excel in Hindi
DAY Function in Excel in Hindi

Download practice files

दोस्तों अगर आप Day function से रिलेटेड प्रैक्टिस फाइल डाउनलोड और प्रैक्टिस करना चाहते हैं।

तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल Learn More पर जाके Day फंक्शन से जुड़ी प्रैक्टिस फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बिल्कुल फ्री में और साथ ही उसमें हमने प्रैक्टिस के लिए कुछ सवाल दिए हैं।

जिन्हें आप सॉल्व करके जान सकते हैं कि क्या आपको Day function का इस्तेमाल करने आया है या नहीं।

तो जाइए टेलीग्राम चैनल पर डाउनलोड कीजिए बिल्कुल फ्री प्रेक्टिस फाइल।

Date related Excel Function in Hindi

Conclusion

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।

Online Basic to Advance course in hindi
Online Basic to Advance course in hindi
Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।
4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।