Learn More

How to use the DATEDIF Function in Excel in Hindi?

datedif-function-in-excel-in-hindi

Excel में Datedif Function क्या है? Datedif Function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? Datedif Function का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?

MS Excel में DATEDIF Function क्या है?

DATEDIF Function का उपयोग हम किन्ही दो दिनांक के बीच के अंतर को निकालने के लिए करते हैं।

जिसे DATEDIF फंगक्शन हमें वर्ष (year), महीने (month) और दिन (day) के रूप मे बताता हैं।

Excel आपको अन्य Function की तरह DATEDIF के लिए argument को भरने में मदद नहीं करता हैं, लेकिन सही तरीके से syntax मे argument देते हैं तो यह काम करेगा।

यह बाकी Excel Function की तरह सामान्य तौर Syntax नहीं दिखाता हैं, लेकिन आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट पा सकते हैं।

DATEDIF Function Syntax

=Datedif(start_date,end_date,format_type)

Excel Mastery Course in hindi

Example of DATEDIF Function in excel in Hindi

चलिए इसे उदाहरण के साथ समझते हैं। हमारे पास एक डाटा हैं जिसमे कुछ Project दिए गए हैं और हर Project की Start date यानि वह project कब शुरू हुआ और End date यानि वह Project कब खत्म हुआ उसकी date दी गई हैं।

अब हमें पता करना हैं कि इन प्रोजेक्ट को पूरा होने मे कुल कितने साल लगे? और इसी तरह महीने और दिन इनका भी calculate करना हैं।

DATEDIF function in excel
DATEDIF function in excel

तो ऐसी स्थिति में हम DATEDIF Function का इस्तेमाल कर सकते हैं और हम अगले सेल मे Total Years, months और days फाइंड करेंगे |

तो हमने यहाँ DATEDIF function का इस्तेमाल किया और अपना रिजल्ट निकाला।

और आपको ध्यान देना हैं कि बाकी Excel function कि तरह Excel मे DATEDIF function के syntax नहीं दिखते हैं। तो आपको ध्यान से इनके syntax को याद करना हैं और सही तरीके से syntax को देना हैं।

DATEDIF function in excel in hindi

How to calculate age using date of birth in excel in Hindi?

चलिए अब जन्मदिन से उम्र को निकालना सीखते हैं। तो हम DATEDIF function का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो नीचे हमे Date of Birth और Today’s Date दी गई, जिसका इस्तेमाल हम DATEDIF function मे करेंगे।

तो हमने =DATEDIF(H2,I2,”Y”) का इस्तेमाल किया जिसमे हमने Start date में हमने Date of Birth और End date में Today’s Date को इन्सर्ट किया हैं। जिससे हमे 27 Age मिल गई।

How to calculate age using date of birth in Hindi

How to Calculate Months and Years in Excel?

How to Calculate Months and Years in Excel?

Download practice files

आप DATEDIF function की प्रैक्टिस करने के लिए Excel file को टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।

Online Basic to Advance course in hindi
Spread the love
Exit mobile version