दोस्तों इस आर्टिकल मे हम देखेंगे कि कैसे हम Power Query मे कौन से Data sources होते है? (what are data sources in power query) जिन्हे हम कनेक्ट करके Power Query मे डाटा को इम्पोर्ट कर सकते है?
इसके पहले मैंने आपको बताया था कि Power Query क्या है? और इसका इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है?
Table of Contents
Excel मे Power Query क्या है? What is Power Query in Excel In Hindi
अगर आपको नहीं पता कि Power Query क्या है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढे। जिससे आपको Power Query के बारे मे विस्तार मे जानकारी मिल जाएगी।
जरूर पढे: Excel मे Power Query क्या है? What is Power Query in Excel In Hindi
तो पिछले आर्टिकल को मे हमने सीखा था कि Power Query एक Excel Add-in (इक्सेल ऐड-इन) है, जिसका उपयोग आप ETL के लिए कर सकते हैं। ETL का मतलब Extract, Transform, Load है, जिसमे आप..
- आप विभिन्न स्रोतों से डेटा निकाल (Extract data) सकते हैं,
- इसे ट्रांसफ़ॉर्म कर (Transform) सकते हैं,
- और फिर इसे worksheet पर लोड (load) कर सकते हैं।
आप कह सकते हैं कि POWER QUERY एक डेटा क्लीन्सिंग मशीन है क्योंकि इसमें डेटा को ट्रांसफ़ॉर्म करने के लिए सभी विकल्प हैं। यह वास्तविक समय है और आपके द्वारा किए जाने वाले सभी बदलाव या स्टेप्स को रिकॉर्ड भी करता है।
इसके साथ ही हमने ये भी देखा था कि Power Query Editor को एक्सेस कैसे करना है और Power Query Editor मे उपलब्ध सभी ऑप्शन को भी समझने कि कोशिश की थी।
What is Data Sources in Power Query in hindi
तो अब इस आर्टिकल मैं आपको ये बताऊँगा कि Power Query मे हम कौन कौन से स्रोतों यानि Source से अपने Power Query मे Data को extract यानि इम्पोर्ट कर सकते है। जिसके बाद हम उस डाटा पे आसानी से काम कर सकते है।
वैसे मैं आपको बताऊँ Power Query की सबसे अच्छी बात यही है कि आप इसमे कई स्रोतों (many sources) से डेटा प्राप्त (import/extract) करने और उस डेटा को बदलने और फिर इसे अपनी इक्सेल की वर्कशीट में लोड करने का ऑप्शन उपलब्ध होता है।
जब आप अपने Excel मे Data tab पे क्लिक करते है तो आपको GET & TRANSFORM का कमांड ग्रुप मिलता है।
जिसमें आप Get Data पर क्लिक करते हैं तो आप डेटा स्रोतों (Data Source) की पूरी सूची देख सकते हैं जिससे आप Power Query Editor मे डेटा लोड कर सकते हैं।
ध्यान दे कि मैं Excel 2019 वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहा हूँ यदि आप कोई अलग Excel version का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके Excel वर्ज़न ये थोड़ा अलग दिखा सकते है।
Most usable data sources in Power Query in hindi
चलिए अब एक एक करके इन सभी Data Source को समझते हैं:
- From Text/CSV: Text File या Comma Separated Values(CSV) फ़ाइल से आप Power Query मे डेटा प्राप्त करना चाहते है तो इस विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकते है। जिसके बाद आप डाटा को वर्कशीट में लोड कर सकते हैं।
- From Web: इस विकल्प के साथ, आप एक Webpage से डेटा प्राप्त करते हैं, मान लीजिए आपके पास एक फ़ाइल है जो एक web पर संग्रहीत है या आपके पास एक Webpage है जहां से आपको डेटा प्राप्त करने की आवश्यकता है। तब आप इस विकल्प को चुन सकते है।
- From Table /Range: इस विकल्प के साथ, आपके excel मे Active Worksheet से आप Table या किसी Range को सिलेक्ट करके सीधे Power Query Editor में डेटा लोड कर सकते हैं।
- From Workbook: आप किसी दूसरे Workbook (जो आपके कंप्यूटर पर सेव है) उससे भी डाटा को Power Query editor मे लोड कर सकते है। आपको बस एक open dialog box का उपयोग करके उस workbook को अपने कंप्युटर से सिलेक्ट करना और आपको Power Query मे उस फ़ाइल से स्वचालित रूप से डेटा मिल जाएगा।
- From Folder: यह फोल्डर से सभी फाइलों को लेता है और उनसे डेटा को Power Query Editor में लोड करता है।
Different data source in Power Query in hindi
अभी हमने ज़्यादातर इस्तेमाल होने वाले Data Source के बारे जाना। इनके अलावा भी Power Query मे बहुत से ऑप्शन होते है जिनकी मदत से हम Data को Power Query Editor मे ला सकते है।
From File: यदि आपके कंप्युटर मे निम्न प्रकार की फाइल है तो आप Power Query Editor मे बड़ी आसानी से data को प्राप्त कर सकते है।
- From Excel Workbook: आप इक्सेल फाइल से डाटा को प्राप्त कर सकते हैं।
- From Text/CSV: आप Text/CSV से भी डाटा को प्राप्त कर सकते हैं।
- From XML: आप XML फाइल के जरिए भी Power Query मे डाटा को प्राप्त कर सकते है।
- From JSON: आप JSON फाइल के जरिए भी Power Query मे डाटा को प्राप्त कर सकते है।
- From Folder: आप कंप्युटर के फ़ोल्डर मे अपलोड फाइल के जरिए भी Power Query मे डाटा को प्राप्त कर सकते है।
- From SharePoint Folder: यदि कोई फाइल आपके SharePoint Folder पे है तो आप उससे भी डाटा को आसानी से power query मे प्राप्त कर सकते है।
From Database: यदि आप Database से कोई डाटा को Power Query मे लाना चाहते है तो Power Query इसकी भी सुविधा उपलब्ध करता है। आपको From Database के अंतर्गत ढेर सारे database को विकल्प मिलते हैं, जैसे SQL, ORacle, MS Access, TeraData आदि से आसानी से Power Query मे Data को ला सकते है।
From Azure: यदि आप Microsoft कि Azure सर्विस का इस्तेमाल करते है और आप Azure के source से डाटा को Power Query मे प्राप्त करना चाहते है तो आप इसे भी आसानी से कर सकते है।
From Online Service: आप नीचे इमेज मे दिखाए गए Online service से भी डाटा को Power Query मे extract कर सकते है।
From Other Sources: इसके अलावा Power Query निम्न प्रकार के Data source से Data को Power Query मे प्राप्त करने की सुविधा देता है।
Excel Power Query Course in Hindi
पावर क्वेरी एक्सेल २०१०, 2013 और 2016 & Above version में है पर बहुत सारे लोग इसे ignore करते है, जब आपके पास लार्ज डाटा होता है और उसमे आप एक्सेल में फार्मूला इस्तेमाल करके सोलुशन निकालते हो तो ये थोड़ा काम्प्लेक्स भी हो जाता है और फाइल साइज heavy भी हो जाती है उसकी जगह आप पावर क्वेरी इस्तेमाल कीजिये जो आपको इन सारे परेशानी से दूर रखेगी |
पावर क्वेरी : Power query : will help you to refine raw data, इसका मतलब ये के आपके पास अगर टेक्स्ट फाइल, एक्सेस फाइल या फिर SQL SERVER से डाटा आता है और वो प्रोपर नहीं है तो उसे प्रॉपर करने का काम ये क्वेरी करती है, डाटा को अच्छेस से सॉर्ट फ़िल्टर या फिर क्लीन करके के अच्छे डाटा में कन्वर्ट करना इसमें आपको सीखने मिलेगा |
- Power Query – Refine Data
- Create Pivot table on Multiple Sheets
- Create Pivot on Text File
- Transform Data Dynamically
- Merge 10000+ Table with 3 Clicks
- Calculate Age with 1 Click
- Date and Time Options
- Convert Raw Data to Structured Data
- 26 Lessons
- Video Tutorials
- Practice Files
- Course Completion Certificate
Excel Power Query Course in Hindi