Learn More

6 Steps to Add New Style in MS Word in Hindi

क्या आप MS Word मे पहले बने स्टाइल से बोर हो गए हैं और आप खुद से कोई नया स्टाइल बनाना चाहते है? (Create new style in MS word in Hindi)

तो मैं आपको बताऊँ आप बड़ी ही आसानी से अपने लिए खुद से एमएस वर्ड मे एक या उससे ज्यादा नए स्टाइल बना सकते है और अपने वर्ड के डॉक्यूमेंट मे इस्तेमाल भी कर सकते है।

आप एमएस वर्ड अपने लिए कोई भी नई स्टाइल बना सकते है और साथ ही उसे Styles की लिस्ट जोड़ सकते हैं।

यानि एमएस वर्ड आपको Font, Paragraph आदि के लिए नया स्टाइल सेट करने की अनुमति देता है।

यदि आपको एमएस वर्ड के किसी डॉक्यूमेंट के टॉपिक या सब्जेक्ट में बारबार नए स्टाइल का उपयोग करना पड़ता है, तो आप इसे एमएस वर्ड के स्टाइल लिस्ट मे हमेशा के लिए भी जोड़ सकते है।

Also Read: How To Install New Font In Hindi On Computer? | कोई भी नया Amazing Font कैसे Install करें? Computer Tricks – 2022

Steps to create New Style in MS Word in Hindi

नीचे मैंने आपको नए स्टाइल बनाने के कुछ स्टेप्स बताए है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी अपने लिए एक नया स्टाइल बना सकते है। (New Style in MS Word in Hindi)

सबसे पहले आपको MS Word ओपन करना है और डॉक्यूमेंट चुनना है जिसमे आप नया Style जोड़ना चाहते है।

और फिर Home Tab को चुनें।

Home Tab के अंदर Styles Group में जाये और Group के दाहिने निचले कोने में स्थित तीर (Arrow) पर क्लिक करें।

जिसके बाद ‘Styles Task panel खुल जाएगा। जिसमे ‘Styles Task panel/ में ‘New Style‘ बटन पर क्लिक करें।

Steps to create New Style in MS Word in Hindi
Steps to create New Style in MS Word in Hindi

उसके बाद आपके सामने ‘Create New Style from Formatting’ का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।

Steps to create New Style in MS Word in Hindi
Steps to create New Style in MS Word in Hindi

अब आप New Style के लिए नाम इंटर करें और आवश्यकतानुसार Font, Font Size, Font Formatting, Font Color, Alignment, Margin मे सेट करें।

और सब सेट करने के बाद Ok पे क्लिक करें।

जिसके बाद आपकी New Style आपके MS Word के List of styles में जुड़ जाएगी।

Also Read: MS Word मे Resume कैसे बनाए? | How To Make Resume In Microsoft Word In Hindi | Download Attractive Resume – 2022

Microsoft Word Basic to Advance Course in Hindi

इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के पूरे कोर्स के वीडियोस है, वर्ड के हर एक टॅब डिटेल में एक्सप्लेन किया है।

वर्ड के होम के सारे ऑप्शन से लेकर वर्ड के व्यू टैब तक के सारे ऑप्शन को एक्सप्लेन किया है। वर्ड में आपको ऑप्शन सेटिंग्स भी सिखने मिलेगी और साथ में निचे कुछ इम्पॉर्टन्ट पॉइंट है, जो आप सीखोगे।

 Microsoft Word Basic to Advance Course in Hindi
Microsoft Word Basic to Advance Course in Hindi
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइम टेबल कैसे बनाते है ? और टेबल डिज़ाइन कैसे करते है ?
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लेटर कैसे बनाते है ?
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक्सेल का डाटा पुल्ल करके मेल मर्ज कैसे करते है ?
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चार्ट्स और सेप्स कैसे ड्रा करते है ? पिक्चर इन्सर्ट करके फॉर्मेट कैसे करते है?
  • अपना रिज्यूमे याने बायो डाटा कैसे बनाएंगे और बुक का कवर पेज कैसे बनाते है ?
  • माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल ID CARD कैसे बनाये ?
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कैसे डिज़ाइन करे ?
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में प्रोफेशनल विजिटिंग कार्ड भी बनाना सीखे | 

Materials Include

  • 27 Lessons
  • Video Tutorials
  • One Course Quiz
  • Course Completion Certificate
  • Test
  • Lifetime Access

Click: Microsoft Word Basic to Advance in Hindi

Conclusions: आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल की मदत से आप MS वर्ड मे अपना नया स्टाइल (New Style in MS Word in Hindi) आसानी से बना सकते है और उसका इस्तेमाल एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट मे कर सकते है।

इस आर्टिकल एमएस वर्ड में New Style कैसे बनाएं? (New Style in MS Word in Hindi) मे हमने आपको 6 स्टेप्स मे नया स्टाइल बानने के तरीका बताया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अपने वर्ड मे आसानी से कोई भी नया स्टाइल बना सकते है।

Spread the love

Leave a Comment