Table of Contents
How to convert Word to Pdf in hindi?
इससे पहले कि हम अपने एमएस वर्ड को पीडीएफ़ (Word to PDF) में बदलना सीखें, पहले हमें यह समझना चाहिए कि हमें अपने MS Word को PDF (Word to PDF) में क्यों और किस समय बदलना चाहिए?
यदि हम कोई इम्पॉर्टन्ट डाक्यमेन्ट पे काम कर रहे है, जिसमें हमने महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि Rules and Regulation, Invoice, Bill, Quotation, Resume आदि जानकारी लिख रखी है।
और आप वह फाइल अपने कर्मचारी या किसी क्लाइंट के साथ शेयर कर रहे है और आप नहीं चाहते कि कोई भी उन जानकारीओं को बदले या किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करें।
यही कारण है कि हमें किसी भी व्यक्ति को वह फाइल भेजने से पहले हमारे वर्ड को पीडीएफ़ में बदल देना चाहिए।
क्योंकि पीडीएफ़ में किसी भी तरह की जानकारी को आसानी से बदल नहीं जा सकता है या उसमे लिखे किसी शब्द के साथ छेड़छाड़ करना आसान नहीं होता है।
और दूसरी तरफ यदि आपने वर्ड डाक्यमेन्ट भेजा है तो उसे बड़ी आसानी से MS word में बदला जा सकता है। इसीलिए जब भी हम कोई इम्पॉर्टन्ट जानकारी किसी को शेयर कर रहे है तो उसे पीडीएफ़ मे भेजना एक सुरक्षित तरीका माना जाता है।
तो चलिए बिना देरी किए आज के इस Word Tips मे हम 2 आसान तरीकों को सीखेंगे जिससे हम एमएस वर्ड को पीडीएफ़ (Word to PDF) मे आसानी से बदल सकते है।
2 Simple Word Tips to Convert MS Word to PDF in Hindi
नीचे आपको MS Word Tips के 2 बहुत ही आसान तरीके बताए गए है जिससे आप अपने वर्ड को पीडीएफ़ मे बड़ी आसानी और सरलता के साथ बदल सकते है।
MS Word Tips 1 – Print Option
जो सबसे पहले तरीका है वर्ड को पीडीएफ़ मे बदलने का वह Print का है। जैसा की आप सभी पता ही होगा कि एमएस वर्ड मे Print के अंदर ढेर सारे विकल्प उपलब्ध होता है।
उसी मे एक विकल्प होता है Print as PDF का। जिसके इस्तेमाल से हम एमएस वर्ड को पीडीएफ़ (Word to PDF) मे आसानी से बदल सकते है।
Print ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए वर्ड को पीडीएफ़ मे बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- जब आपका वर्ड का काम पूरा हो जाए और आप उसे पीडीएफ़ में पूरी तरह बदलने के लिए तैयार हो, तो एमएस वर्ड मे प्रिन्ट ऑप्शन के लिए CTRL + P या File > Print दबाते हुए Print विकल्प पे जाना है।
- Print विकल्प के तहत हमें बाईं ओर Printer विकल्प मिलेगा, जिसमें हमें “Microsoft Print to PDF” के ऑप्शन को चुनना होता है।
- अब Print सेटिंग की जाँच करेंऔर “Print All Pages” का चयन करें या इच्छानुसार पृष्ठ संख्या (Page Number) डालें जिसे आप पीडीएफ में बदलना चाहते हैं।
- इसके बाद Print बटन पर क्लिक करें।
- अपने कंप्यूटर में इच्छानुसार फ़ोल्डर का चयन करें और पीडीएफ फाइल को उचित नाम दें।
- अब Save बटन पर क्लिक करें।
- अब उस फ़ोल्डर मे आप जाके देख सकेंगे की आपको एमएस वर्ड फाइल की पीडीएफ़ कॉपी तैयार हो गई होगी।
MS Word Tips 2 – Save As Option
तो दोस्तों जो दूसरा तरीका है वर्ड को पीडीएफ़ मे बदलने का वह Save As का। Save As के ऑप्शन के मे हम वर्ड फाइल को Save करते समय उसका फाइल इक्स्टेन्शन को पीडीएफ़ मे बदल देंगे तो वह फाइल पीडीएफ़ के रूप मे Save हो जाती है।
तो वर्ड को पीडीएफ़ मे Save as के ऑप्शन से बदलने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- जब आपका वर्ड का काम पूरा हो जाए और आप उसे पीडीएफ़ में पूरी तरह बदलने के लिए तैयार हो। हमें MS Word में Alt+ F, A, O या File > Save As > Browse दबाते हुए Save As के ऑप्शन पे जाना है।
- अब कंप्यूटर में Folder का स्थान चुनें, जहां फ़ाइल को Save करने की आवश्यकता है।
- उस PDF फाइल के लिए कोई उचित नाम दें।
- Save As Type मे फाइल इक्स्टेन्शन को PDF के रूप में बदल दे।
- और अंत में Save बटन पर क्लिक करें।
MS Word Course in Hindi
क्या आप भी MS Word मे स्मार्ट और प्रो बनना चाहते है?
अगर हाँ, तो आपको हमारा MS Word का Microsoft Word Basic to Advance का कोर्स जरूर चेक करना चाहिए जोकि पूरी तरह से हिन्दी मे है। इस कोर्स की मदत से आप MS Word के A से लेकर Z तक के सभी ऑप्शन और फीचर सीख जाएंगे। और MS Word मे आप भी स्मार्ट बन जाएंगे। फिर आपको चाहे कोई डॉक्यूमेंट बनाना, या Resume, Letter या Notes जैसे किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी के साथ बना सकते है ।
इसके अलावा आप हमारी E-learning वेबसाईट Learnmorepro.com या फिर Android App: Learn More पे भी जा सकते है जहां आपको कंप्युटर से जुड़े ढेर सारे PDF Books और Courses काफी डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे।
Note
सुनिश्चित करें कि आप MS Word 2013 या इससे नया वर्ज़न (जैसे MS Word 2016, MS Word 2019, MS Word 365) का उपयोग कर रहे हैं।
यदि आप MS Word 2007 या MS Word 2010 का उपयोग कर रहे हैं, तो शायद यह Tips काम न करे, तो कृपया अपने एमएस वर्ड को 2013 या उससे नए वर्ज़न (जैसे MS Word 2016, MS Word 2019, MS Word 365) में अपडेट करें।
Conclusion: आपने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल मे आपने वर्ड को पीडीएफ़ मे कैसे आसानी से बदल सकते है यह सीखा। मैं उम्मीद करता हु की आपको यह Word Tips काफी पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेन्ट मे अपने सुझाव या राय दे सकते है और हमारी वेबसाईट को Subscribe भी कर ले जिससे भविष्य मे आने वाले नए ब्लॉग्स की नोटफकैशन आपको मिल जाए।
हमारे और भी ब्लॉगस को जरूर पढे, धन्यवाद!