७ टिप्स जो आपके कंप्यूटर को सेफ रखेंगे
अगर हमारी तबियत ख़राब है तो हम तुरंत डॉक्टर के पास जाते है पर आपने हमेशा सुना होगा “प्रिवेंशन इज बेटर थान क्यूअर” मतलब बीमार पढ़ने से पहले बीमार ना पढ़े इसका ध्यान देना बहोत जरुरी है,
लेकिन क्या वैसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे में सोचते है क्यूंकि जिस कंप्यूटर पे आप डेली काम करते हो उसका ख़याल रखना भी बहोत जरुरी ना जाने हमारे कितने सरे इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट हम उसमे रकते है तो इसीलिए अगर आप चाहते है की आपके कंप्यूटर को कोई भीमारी ना लगे तो आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे. बीमारी से मेरा मतलब है वायरस
जब हमारा कंप्यूटर स्लो काम करने लग जाता है या रोज की तरह काम नहीं कर रहा है ऐसा लगत है तो समज जाओ की अब इसमें वायरस ने प्रवेश कर लिया है ऐसे समय में सबसे पहले कंप्यूटर को नेटवर्क से डिसकनेक्ट कीजिये अगर वो LAN नेटवर्क में है क्या पता वो जो VIRUS है वो दूसरे कंप्यूटर भी नेटवर्क के जरिये जाएँ |
१) एंटीवायरस इनस्टॉल कीजियेगा
ज्यादा तर लोग थोड़से पैसे बचने के लिए एंटीवायरस नहीं खरीदते और जब कंप्यूटर में वायरस आता है तो हार्डवेयर वाले को ज्यादा पैसे देते है अपना कंप्यूटर फॉर्मेट मारने के लिए आपका कंप्यूटर फॉर्मेट मारने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी अगर एंटीवायरस है तो क्यूंकि एंटीवायरस वायरस फाइल को डिटेक्ट करके डिलीट करता है.
२) एंटीवायरस अपडेट :
टाइम टाइम पे वायरस बतलते रहते है तो नए वायरस फाइल्स को पुराना एंटीवायरस कुछ नहीं कर पता इसीलिए एंटीवायरस अपडेट होना जरुरी है
३) स्कैन फुल कंप्यूटर :
एंटीवायरस है तो उससे रेगुलर अपना कंप्यूटर स्कैन करना बहूत जरुरी है अगर फुल कंप्यूटर स्कैन नहीं करते हो तो कभी कभी PENDRIVE से जो फाइल्स होती है वो स्कैन नहीं होती है कहने का मतलब ही PENDRIVE लगते ही उसे भी स्कैन कीजिये |
४) नेटवर्क को सेफ रखने के लिए:
आपने नेटवर्क को सेफ रखने के लिए नेटवर्क भी सेफ फाइल्स और KNOWN फाइल्स को ही शेयर कीजियेगा | क्यूंकि अगर कही नेटवर्क में एक फाइल वायरस इन्फेक्टेड है तो पुरे नेटवर्क में जितने भी कंप्यूटर है उसमे वायरस आने के चांसेस है |
५) सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के पहले
किसी भी फ्री सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के पहले ये सोचना जरुरी है की, इस फ्री सॉफ्टवेयर के चक्कर में आपके कंप्यूटर में कही वायरस ना आ जाये |
६) आपकी पर्सनल इन्फोर्मेशन सेफ रखिये .:
..मीन्स आपके जितने भी डिटेल्स है जैसे बैंक का पासवर्ड और बाकी सारी पर्सनल डिटेल्स आपको कही पासवर्ड प्रोटेक्ट फाइल में रखना जरुरी है और साथ में इम्पोर्टेन्ट फाइल्स की कॉपी PENDRIVE या गूगल ड्राइव पे रखना चाहिए | गूगल ड्राइव के बारे में अगर आप नहीं जानते है तो बस मेरा कम्पलीट टेक्नोलॉजी चैनल पे मैंने उसका वीडियो अपलोड किया है
७) कॉफी शॉप में भी फ्री WIFI मिलता है :
आजकल तो कॉफी शॉप में भी फ्री WIFI मिलता है लेकिन उसे उसे करना अवॉयड कीजिये उससे आपकी कांटेक्ट डिटेल्स पर्सनल इन्फोर्मेशन एक्सेस हो सकती है