Chrome Browser आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो इस्तेमाल न करता है। चाहे कोई जानकारी चाहिए या फिर यूट्यूब पे कोई विडिओ देखना Google Chrome का इस्तेमाल हर कोई करता है। और ऐसे मे आपको Google Chrome Shortcut Keys मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा।
दोस्तों मेरा तो यही मानना आओ जिस किसी भी सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन पे काम करते हो तो आपको उस सॉफ्टवेयर की Shortcut Keys जरूर पता होनी चाहिए। इससे आपका समय तो बचता है और साथ ही आपको बना उस सॉफ्टवेयर मे स्मार्ट बना देगी।
इसीलिए Google Chrome मे काम करते समय आपका समय बचाने और आपको Google Chrome मे स्मार्ट बनाने के लिए आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको Google Chrome Shortcut Keys बताने वाला हु।
25+ Google Chrome Shortcut in Hindi
चलिए बिना समय गवाये हमेशा की शुरू करते है और जानते है Google Shortcut Keys।
1. New Window= CTRL + N
आपको नया Window ओपन करना हो तो आपको CTRL + N Keys को प्रेस करना होगा।
2. Open a link into new tab= Shift + Click On The Link
आपको किसी भी लिंक को नये Window में ओपन करना होगा तो आपको SHIFT बटन प्रेस करके लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा।
3. New Tab= CTRL + T
नया टॅब ओपन करने के लिए आपको CTRL + T को प्रेस करना होगा।
4. Close Current Tab= CTRL + W
चालू टॅब को बंद करना हो तो CTRL + W को प्रेस करना होगा।
5. Reopen Recently Closed Tab= CTRL + SHIFT + T
Resently बंद किये हुये टॅब को ओपन करने के लिए CTRL + SHIFT + T प्रेस करना होगा।
6. View Next Tab= CTRL + TAB
चालू टॅब से अगलेवाले टॅब मे जाना हो तो CTRL + TAB को प्रेस करना होगा।
7. Jump To Specific Tab= CTRL + NUMBER OF SPECIFIC TAB
किसी भी SPECIFIC टॅब मे जाना हो तो CTRL प्रेस करके जिस टॅब मे जाना है उस टॅब का नंबर प्रेस करना होगा।
8. Open Hyperlink in New Tab= CTRL + CLICK THE LINK
किसी भी हायपरलिंक को अलग टॅब मे ओपन करना हो तो CTRL प्रेस करके लिंक के उपर क्लिक करें।
9. Jump To Last Tab= CTRL + 9
लास्ट टॅब मे जाना हो तो CTRL + 9 को प्रेस किजीये।
10. Put Cursor in Search Bar= CTRL + L
Cursor Point को सर्च बार मे लेना हो तो CTRL + L प्रेस किजीये।
11. Search For Selected Text= CTRL + E
सर्च बार मे टाईप किये हुए Text को सर्च करना हो तो CTRL + E प्रेस किजीये।
12. Erase the Current Search= CTRL + DELETE
सर्च बार मे किये हुए सर्च को हटाना हो तो CTRL + DELETE को प्रेस किजीये।
13. Reload the Current Page= CTRL + R / F5
चालू पेज को रिफ्रेश करना हो तो CTRL + R या F5 प्रेस किजीये।
14. Save the Current Page as Bookmark= CTRL + D
चालु पेज को बुकमार्क सेव्ह करने के लिए CTRL + D प्रेस किजिये।
15. Open the Find Bar= CTRL + F
Find बार को ओपन करना हो तो CTRL + F प्रेस किजीये।
16. Scroll to the Next keywords in Find Bar= ENTER
Find बार मे next कीवर्ड पे जाना हो तो Enter प्रेस किजीये।
17. Scroll to the Previous keywords in Find Bar= SHIFT + ENTER
Find बार मे Previous कीवर्ड पे जाना हो तो Shift + Enter प्रेस किजीये।
18. Go to Downloads= CTRL + J
डाऊनलोड्स मे जाना हो तो CTRL + J प्रेस किजीये।
19. Go to History= CTRL + H
हिस्ट्री को ओपन करने के लिए CTRL + H प्रेस किजीये।
20. Clear Browsing Data= CTRL + SHIFT + DELETE
ब्राऊजिंग डेटा को डिलिट करना हो तो CTRL + SHIFT + DELETE को प्रेस किजीये।
21. Open the Task Manager= SHIFT + Esc
टास्क मॅनेजर को ओपन करने के लिए SHIFT + Esc को प्रेस किजीये।
22. Go to Developer Tools= CTLR + SHIFT + I
डेव्हलपर टूल्स मे जाने के लिए CTLR + SHIFT + I प्रेस किजीये।
23. Zoom In= CTRL + PLUS(+)
पेज को झूम इन करने के लिये CTRL + PLUS(+) प्रेस किजीये।
24. Zoom Out= CTRL + MINOS (-)
पेज को झूम आऊट करने के लिये CTRL + MINOS (-) प्रेस किजीये।
25. Scrolldown the Webpage= Tap Spacebar
वेबपेज को स्क्रोलडाऊन करने के लिये SPACEBAR को प्रेस किजीये।
26. Go to Incognito= CTRL + SHIFT + N
Incognito टॅब मे जाने के लिये CTRL + SHIFT + N प्रेस किजीये।
27. Feedback Form= ALT + SHIFT + I
Chrome को फीडबॅक देने के लिये ALT + SHIFT + I प्रेस किजीये।
28. Quit Google Chrome= CTRL + Q
Google Chrome को क्लोज करने के लिये CTRL + Q प्रेस किजीये।
Conclusion: आपने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल मे आपने Google को इस्टमाल करने के 28 Shortcut key को सीखा। और मैं उम्मीद करता हु इन Shortcut Key के इस्तेमाल से आप Super Fast बन जाओगे।
आप इसे भी पढ़ना पसंद कर सकते है Computer Tips: Windows 11 Download And Install In Hindi | Learn More
आशा है आपको इस ब्लॉग में Google Chrome Shortcut Keys की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए आप हमारे Shortcut Keys की केटेगरी मे चेक कर सकते है।
hii
sir