ये है Computer के शुरवाती Shortcut || Starting Shortcut keys of computer
कीबोर्ड्स के शॉर्टकट keys का यूज़ करके आप अपनी Productivity बड़ा सकते हो और अपना FOCUS बड़ा सकते है |
अगर उदाहरण के तौर पे बात करे तो किसी भी text को copy करने के लिए हम उसे highlight करके
CTRL + C दबाते है तो वो text आसानीसे copy हो जाता है|
अपने हाथो से उपयोग करने से अच्छा keyboard से shortcut keys को यूज़ करना ज्यादा time बचाता है|
निचे कुछ रोज़ाना काम आने वाले shortcut keys दी गयी है :-
१) Ctrl+C or Ctrl+Insert and Ctrl+X
CTRL + C OR CTRL + INSERT इन दो शॉर्टकट KEYS का उपयोग हाइलाइटेड और सिलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए किया जाता है | कॉपी किया हुआ टेक्स्ट अगर CUT करना चाहते है तो CTRL + X का यूज़ कर सकते है |यह ACTION टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड कॉपी नहीं करता बल्कि उसे क्लिपबोर्ड मे STORE करता है |
APPLE COMPUTER USERS CTRL KEY के अलावा COMMAND (CMD) का यूज़ अपने COMPUTER मे यूज़ करते है | जैसे ,CMD + C का यूज़ करके HIGHLIGHTED टेक्स्ट को कॉपी करते है |
२) Ctrl+V or Shift+Insert
CTRL + V OR SHIFT + INSERT इन दो KEYS का यूज़ करके CLIPBOARD मे किसी भी टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट को PASTE कर सकते है |
और APPLE USERS CMD + V का यूज़ करके किसी भी टेक्स्ट को PASTE कर सकते है |
३) Ctrl+Z and Ctrl+Y
CTRL + Z का यूज़ करके CHANGES को UNDO कर सकते है | अगर आप किसी टेक्स्ट को CUT करते है और इस COMBINATION KEYS (CTRL + Z) को प्रेस करते है तो वो CUT UNDO हो जाता है | इस COMBINATION KEYS का उपयोग कितनी भी बार कर सकते है | CTRL + Y का यूज़ करके UNDO को REDO कर सकते है |
४) Ctrl+S
अगर आप किसी डॉक्यूमेंट पे काम करते है और आपको URGENTLY उस काम को छोड़ के कही जाना हो तो आप CTRL + S का यूज़ करके उस डॉक्यूमेंट को SAVE कर सकते है |
५) Ctrl+P
CTRL + P का यूज़ करके हम CURRENT PAGE का PRINT PREVIEW देख सकते है |
APPLE COMPUTER वाले USERS CMD + P का यूज़PRINT PREVIEW के लिए करते है |
६) Ctrl+Home or Ctrl+End
CTRL + HOME का यूज़ हम CURSOR को DOCUMENT के शुरुवात मे ले जा सकते है | और CTRL + END का यूज़ हम CURSOR को DOCUMENT के अंत मे ले जा सकते है |
APPLE COMPUTERS USERS कर्सर को डॉक्यूमेंट के शुरुवात और अंत मे ले जाने के लिए UP एरो (HOME) AND DOWN एरो (END) का यूज़ CMD के साथ में करते है |
७) Alt+Tab
ALT + TAB का यूज़ करके BACKGROUND मे ओपन प्रोग्राम्स मे जम्प या स्विच कर सकते है | FOR EXAMPLE , अगर आपने YOU TUBE ओपन किया है और साथ ही मे आप WORD को ओपन करते है और आप YOU TUBE पे जाना चाहते हो तो आप ALT + TAB का यूज़ करके YOU TUBE मे SWITCH कर सकते है |
८) Ctrl+F and Ctrl+G
अगर Ctrl+F को प्रेस करते है तो FIND FIELD OPEN होती है , यह आपको CURRENT DOCUMENT मे कोई भी टेक्स्ट को SEARCH करने मे हेल्प करता है | FOR EXAMPLE , अगर आप किसी DOCUMENT मे BROWSER को SEARCH करना चाहते है तो CTRL + F करके SEARCH BOX मे टेक्स्ट को टाइप करके SEARCH कर सकते है |
CTRL + G का यूज़ करके आप SEARCH किये हुए टेक्स्ट को फिर से (REPEAT) SEARCH कर सकते है |