LAN के किसी भी COMPUTER को रिमोटली एक्सेस कीजिये बिना किसी सॉफ्टवेयर के || Computer tips in Hindi
अगर आप एक्सेस करना चाहते आपके LAN में जितने भी कंप्यूटर है …LAN से मेरा मतलब है लोकल एरिया नेटवर्क – याने एक ही राऊटर से या एक ही स्विच से कनेक्टेड कम्प्यूटर्स तो अगर आप इस सारे कम्प्यूटर्स एक दूसरे कंप्यूटर से रिमोट लेना चाहते हो और वो बिना किसी सॉफ्टवेयर तो ये टिप्स फॉलो कीजिये
किसी भी COMPUTER को रिमोटली एक्सेस कीजिये बिना किसी सॉफ्टवेयर के
तो सबसे पहले आपके नेटवर्क में जितने भी कंप्यूटर है उन सब में ये सेटिंग्स करनी होगी
१) कंप्यूटर स्क्रीन पे राइट कार्नर पे जो नेटवर्क का आइकॉन होता है उसपे क्लिक करके
२) नेटवर्क शेयरिंग सेण्टर ओपन कीजिये और उसमे एडवांस शेयरिंग सेटिंग्स में क्लीक कीजिये
३) इसके अंदर आपको नेटवर्क डिस्कवरी , फ़िल्टर फोल्डर शेयरिंग , प्रिंटर शेयरिंग ये ऑप्शन मिलेंगे
४) उसके बाद आप इस सभी ऑप्शन के सेटिंग्स में टर्न ON ये ऑप्शन सेलेक्ट करना है
ये सेटिंग्स FILE SHARING और REMOTE DESKTOP CONNECTION के लिए यूज़ होती है
इसके बाद दूसरी सेटिंग आपके कंप्यूटर का नाम नोट डाउन करना है उसके लिए स्टार्ट में कंप्यूटर आइकॉन होता है राइट क्लिक कीजिये और प्रॉपर्टीज में से आप कंप्यूटर नाम नोट डाउन कीजिये आप इसे चेंज भी कर सकते है कंप्यूटर सेटिंग में क्लिक करके चेंज पे क्लिक कीजिये
कंप्यूटर नाम नोट डाउन करने के बाद उसी प्रॉपर्टीज ऑप्शन में REMOTE SETTINGS ऑप्शन मिलेगा बस क्लिक कीजिये और उसमे ALLOW CONNECTION OF ANY VERSION पे क्लिक कीजिये और अप्लाई ओके कीजिए
सभी कंप्यूटर पे ये सेटिंग्स करने के बाद
1) किसी कंप्यूटर पे जाईये स्टार्ट – रन और रन के अंदर MSTSC टाइप कीजिये
2) एंटर कीजिए आपके सामने REMOTE DESKTOP CONNECTION एक डायलॉग बॉक्स आएगा
3) उस डायलॉग बॉक्स में कम्प्टूयर का नाम टाइप कीजिये और कनेक्ट कीजिये
4) और फिर लॉगिन नाम और पासवर्ड टाइप कीजिये – अलर्ट मैसेज पे यस कीजिये
फिर आप देख पाएंगे वो कंप्यूटर का डेस्कटॉप साथ ही में आप एक्सेस कर पाएंगे सभी फाइल्स, कंप्यूटर सेटिंग्स इस तरह से ये सेटिंग्स करके हम रिमोटली कोई भी कंप्यूटर एक्सेस कर सकते है