Learn More

How to use Compound Unit in Tally Prime in Hindi | Tally Prime Useful Features in Hindi – 2021

compound unit in tally

Compound Unit Kyun Use karte hai Tally Me

दोस्तों इस आर्टिकल मे हम Tally मे Compound Unit (Compound Unit in Tally Prime) को कैसे बनाया जाता है ये सीखेंगे। तो सबसे पहले हम यह समझेंगे कि आखिर Compound Unit Kya Hota Hai?

लेकिन Compound Unit in Tally सीखने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा कि Tally से जुड़े टॉपिक या Tally Shortcut Keys या फिर Tally Mock Test आप देना चाहते है तो आप हमारे website की Tally Category मे जा के Tally से जुड़े काफी टॉपिक को सीख सकते है और Mock Test के जरिए Tally मे अपना नालिज भी चेक कर सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है हमारे टॉपिक की तरफ।

Compound Unit Kya Hota Hai? | What Is Compound Unit in Tally Prime In Hindi?

Compound Unit, २ simple Unit का मिलान (Combination) होता है। किसी भी compound Unit को बनाने से पहले उसके २ Simple Unit बने होने चाहिए, जिनका आपस मे कुछ कुछ एक प्रकार का संबंध हो।

जैसे 1 किलो मे 1000 ग्राम होते है तो इन दोनों यूनिट से हम एक Compound Unit को बना सकते है। ठीक इस तरह 1 दर्जन मे 12 नंबर होते है या फिर 1 TB harddisk मे 1000 GB।

Compound Unit ko kaise banaya Jata hai? | How to Create Compound Unit in Tally Prime In Hindi?

Compound Unit को हम नीचे बताए गए तरीके से बना सकते है।

सबसे पहले हम Gateway of Tally > Create > Inventory Master > Unit मे जाएंगे। जहां हमे निम्न प्रकार की जानकारी मिलती है। और सामान्य तऔर पे Unit Creation का window हमेशा Simple Unit क्रीऐशन के लिए आता है जिसे हमे Compound unit के लिए बदलना होता है।

1. Type: Type मे पहले से Simple सिलेक्ट होगा। हम Backspace करते हुए Type पे जाएंगे और वहाँ Compound को चुनेंगे। लेकिन जैसा की मैंने पहले बताया हमारे पास २ Simple unit बने होने चाहिए और दोनों का आपस मे किस प्रकार के संबंध (Relation) है वो भी पता होना चाहिए, जिससे हम Compound Unit को बनाना चाहते है।

उदाहरण के लिए, मैंने यहाँ GMS (ग्राम) और KGS (किलो) दो Simple Unit बनाए है। इन दोनों मे 1 KGS = 1000 GMS (यानि १ किलो = १००० ग्राम) के बराबर होता है। तो हम इसी का Compound Unit बनाना चाहते है।

Compound Unit in Tally

2. First Unit: First Unit मे हम KGS का Unit चुनेंगे।

3. Conversion: Conversion मे हमे First Unit यानि KGS और फिर उसका second Unit यानि GMS के बीच का संबंध बताना है। जैसे 1 KGS = 1000 GMS होता है। तो हम यहाँ 1000 लिखेंगे।

4. Second Unit: Second unit मे हम GMS को चुनेंगे।

5. Accept: इतनी जानकारी देने के बाद हम CTRL+A से Accept करेंगे।

Compound Unit in Tally

Learn More Pro: Tally Prime Full Course In Hindi

Let me tell you आप किसी भी stream के विद्यार्थी हो मतलब ARTS, COMMERECE, या SCIENCE टैली सॉफ्टवेयर आप सिख सकते है क्यूंकि ये बहुत आसान सॉफ्टवेयर है इसमें काम करना बहुत आसान है बस आपको, एकाउंटिंग क्या होता है ? उसके रूल्स क्या होते है? उसके अंदर आनेवाले टर्म्स को समझ लेना है और इसको समझाने का मैंने किया है |

निचे कुछ वीडियोस आपको ब्लू कलर में नजर आएंगे जो की अनलॉक है आप इन ट्रायल वीडियोस के तौर पर देख सकते है, इससे आपको अंदजा आएगा की मै कैसे पढ़ा रहा हूँ, और फिर आप आपको वो वीडियोस पसंद आये तो कोर्स एनरोल कर सकते है |

Compound Unit ka Voucher me kis prakar istemaal hota hai? | How to Create Compound Unit in Voucher Entry in Tally Prime In Hindi?

अब हम Compound Unit के लिए Sugar का एक Stock Item बनाके उसे कैसे यूज करते है, यह देखेंगे।

Stock Item बनाने के लिए हम Gateway of Tally > Create > Inventory Master > Stock Item मे जाएंगे।

Stock Item Creation मे Sugar का Stock Item बनाएंगे।

Under मे Primary ही रहने देंगे।

Units मे हम Compound Unit – KGS of 1000 GMS को सिलेक्ट करेंगे।

Opening Balance मे Quantity: 20 KGS, Rate: 50 Per: KGS और Value: 10000 डालेंगे।

और फिर Stock Item बनाने के लिए CTRL+A से Accept करेंगे।

Stock Item Creation in Tally Prime

जब हम Sales Voucher मे Compound Unit से जुड़ी कोई एंट्री दर्ज करेंगे, तो वह कुछ इस तरह दिखेगा। जैसे मान लीजिए हम Sugar 3.7 KGS मे बेच रहे है, तो Tally उसे 3-700 KGS मे दिखाएगा जिसमे 3 KGS (यानि किलो) 700 GMS (यानि ग्राम) है।

Sale Voucher Entry in Tally

Frequently Asked Questions | सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न

सवाल: Tally Kya Hai?

जवाब: टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (Accouting Software)है जिसे बिक्री, वित्त, निर्माण, खरीद और इन्वेंट्री (Sales, Purchase, Manufacturing, Finance, Invetory) जैसे आपके सभी व्यावसायिक कार्यों (Business Task) को स्वचालित (Automate) और एकीकृत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सवाल: Asani se Tally Kaise Sikh Sakte hai?

जवाब: आप हमारे नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म से आसानी से टैली सीख (Learn Tally Easily) सकते हैं:

सवाल: Tally Prime और Tally ERP9.0 में क्या अंतर है?

जवाब: Tally Prime और Tally ERP9.0 मे अंतर जानने के लिए हमारा यह यह विडिओ देखें।

सवाल: टैली में गोल्डन रूल (Golden Tule in Tally) क्या है?

जवाब: टैली मे गोल्डन रूल को सीखने के लिए हमारा यह 3 Golden Rules Of Accounting Explained In Hindi ब्लॉग पढे जहां हमने पूरी डीटेल जानकारी दी है।

सवाल: क्या टैली सीखना मुश्किल है?

जवाब: नहीं, टैली सीखना कठिन नहीं है। यदि आप लेखांकन की मूल बातें जानते हैं तो यह एक साधारण लेखा सॉफ्टवेयर है। … जीएसटी के आने के बाद, टैली कुछ बदलावों के साथ विकसित हुआ है, इसलिए आपको उद्योग से संबंधित पाठ्यक्रम के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से उन्नत तकनीकों को सीखने की जरूरत है। टैली को लोकप्रिय रूप से एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में जाना जाता है।

सवाल: टैली का आविष्कार किसने किया? | Who Founded Tally?

जवाब:भारत गोयनका ने बिना किसी कोड के ‘द अकाउंटेंट’ नामक एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया। उन्होंने और उनके पिता ने मिलकर 1986 में Peutronics की शुरुआत की – 1988 से इसका नाम बदलकर Tally कर दिया गया। नवीनतम संस्करण Tally 9 है जो दुनिया का पहला समवर्ती बहुभाषी व्यापार लेखा और सूची सॉफ्टवेयर है।

सवाल: टैली के फ्री नोट्स (Tally Free Notes) कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?

जवाब: यदि आप टैली से जुड़े नोट्स फ्री (Tally Free Notes) मे चाहते है तो हमारा Telegram Channel: Learn More जॉइन करे।

सवाल: टैली के फ्री टेस्ट (Free Tally Mock Test) कहाँ दे सकते है?

जवाब: यदि आप टैली के बारे मे अपना ज्ञान जाँचना चाहते है तो इस लिंक पे जाके क टैली के फ्री टेस्ट (Free Tally Mock Test) दे सकते है। https://learnmoreindia.in/category/online-test/tally-online-test/

Spread the love
Exit mobile version