एक्सेल में डाटा टेबल सीखो और किसी भी बड़े calculation को easily करो || Real job use of data table in Excel
तो चलिए एक सिनेरियो लेते है जैसे की आपने एक EMI CALCULATE किया है वो ब्लॉग आपने पढ़ा होगा तो EMI कैलकुलेशन में हमने ५ साल के हिसाब से और एक पर्टिकुलर अमाउंट के हिसाब से कैलकुलेट किया था लेकिन आप चाहते है की एक से १० साल और १ लाख से १० लाख तक अलग अलग वेरिएशन वाले अमाउंट का EMI निकलना है तो ये स्टेप्स फॉलो कीजिये
पहले आपको डाटा जैसे निचे दिया है वैसे ORGANIZE करना होगा एक्सेल शीट में और जैसे की C4 में मैंने कैलकुलेट किया है EMI ऊपर दिए गए पीरियड, रेट , और लोन अमाउंट के अकॉर्डिंग अब ये तो बस एक ही अमाउंट का अब मैंने निचे अलग अलग अमाउंट लिया है कॉलम में और रौ में मंथ याने मंथ्स फॉर्मेट में ईयर लिए है
तो आप अपने ये डाटा बनाने के बाद आपको ये सेलेक्ट करना होगा वो इस तरह से जिस सेल में फार्मूला दिया है PMT का उस सेल से लेकर आगे रोज़ में जितने ईयर टाइप किये वो सब सेलेक्ट कीजिये और कॉलम में जीतनी सेल्स अमाउंट टाइप किया वो सब सेलेक्ट कीजिये ड्रैग करके और ये सिलेक्शन के बाद निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिये
१) डाटा TAB पे क्लिक कीजिये WHAT IF ANALYSIS पे क्लिक कीजिये
२) DATA TABLE इस ऑप्शन पे क्लिक कीजिये
३) एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा
४) उसमे पहले रौ इनपुट में C3 सेलेक्ट कीजिये जो की लोन पीरियड जो हमने रौ में लिखा है
५) और कॉलम इनपुट में C2 सिलेक्ट कीजिये जो की ह्यूमेन कॉलम में लिखा है
६) ओके कीजिये रिजल्ट देखिये आपको सारे EMI मिलेंगे एक साथ
(सुचना : ये एक ऐरे है तो इसकी कोई एक सेल डिलीट नहीं होगी सारी सेल्स एकसाथ डिलीट होगी )