Learn More

WiFi ROUTER से वेबसाइट ब्लॉक कैसे करे ?

WiFi ROUTER  से वेबसाइट ब्लॉक कैसे करे ?

अगर आपके घर में  या ऑफिस में WiFi ROUTER  है ? और आप चाहते है की WiFi ROUTER से जितने भी डिवाइस याने MOBILE और COMPUTER कनेक्टेड है उसमे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ना चले, या कोई और वेबसाइट जैसे की एडल्ट कंटेंट वाली WEBSITE ना चले, क्यूंकि आपके घर में बच्चे है और वो इन WEBSITE पे ना जाये या फिर वो फेसबुक पे अपना टाइम जाया ना करे इसलिए आपको ये ब्लॉक करना है,  तो ये बिलकुल पॉसिबल है इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स आपको फॉलो करने है ?

Block website Explain in hindi

तो मै आपको बताऊ की अगर आपका ROUTER TP-LINK का है तो निचे दिए गए स्टेप्स EXACT होंगे और इसके अलावा और कोई कंपनी का ROUTER  है तो बस आप थोड़ा बहुत चेंज हो सकता है?

स्टेप्स : Follow the Steps to Block Website using WiFi-Router

१) सबसे पहले राऊटर को अपने ब्राउज़र से एक्सेस कीजिये : गूगल क्रोम ब्राउज़र से एक्सेस कीजिये उसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र में ऊपर एड्रेस बार में : 192.168.0.1 ये टाइप करना होगा, कही बार ये   IP ADDRESS : 192.168.1.1 ये भी हो सकता है | ज्यादा तर पहले वाला ही होता है | जब आप ये एंटर करोगे तो आपको USERNAME और PASSWORD पूछा जायेगा |

अब अगर आपने इस USERNAME और PASSWORD को बदला नहीं है तो फिर ये ADMIN, ADMIN ही होगा मतलब USERNAME  भी वही और पासवर्ड भी वही, अगर आप ये भूल गए हो तो आपको ROUTER रिसेट करना पड़ेगा | उसके लिए राऊटर के पीछे एक रिसेट बटन होता है, लेकिन इसे अगर आप रिसेट करते हो तो WAN कनेक्शन के लिए आप आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड को कॉल करने सर्विस नाम और ID & पासवर्ड जो इंटरनेट वैन कनेक्शन का होगा वो लेना होगा | और रिसेट करने के बाद राऊटर लॉगिन का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड : एडमिन, एडमिन होगा |

Access Control Tab to Block Website :

२) लॉगिन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में जो मेनू आएंगे उसमे आपको ACCESS CONTROL  पे क्लिक करना होगा | उसमे चार ऑप्शन मिलेंगे | RULE  | HOST | TARGET | SCHEDULED
सबसे पहले आपको HOST पे क्लिक करके होस्ट सेट करना होगा |

Host tab setting in TP-LINK Router Explain in Hindi:

होस्ट स्क्रीन में आपको होस्ट का मोड सेलेक्ट करना होगा इसका मतलब ये की आपको ये DECIDE करना होगा की आपको सभी IP एड्रेस के WEBSITE BLOCK करने है या फिर आपको कुछ पर्टिकुलर DEVICES की ही BLOCK करना है तो उसके लिए उनके MAC एड्रेस से आप ये कर सकते है ये मोड में आपको सेलेक्ट करना होता है | और अगर आप जो कनेक्टेड DEVICES है उसके MAC ADDRESS देखना चाहते है तो बस आपको राऊटर के ऑप्शन में DHCP TAB मिलेगा और उसमे आपको DHCP क्लाइंट लिस्ट मिलेगी जिससे आपको सभी का MAC ADDRESS मिलेगा तो मोड में आपको आपकी REQUIREMENT के हिसाब से सेलेक्ट करना होगा तो मैंने IP एड्रेस लिया है और DESCRIPTION  में मैंने ALL IP टाइप किया है ये आप कुछ भी टाइप कर सकते है | और उसके बाद आपको IP एड्रेस की रेंज एंटर करनी है जैसे की इमेज में आपको दिख रहा है मैंने कोनसी रेंज लियी है |

HOST TAB SETTING WINDOW

Target Tab Setting to Block Website in TP-Link Router :

३) TARGET में आपको ऊपर URL सेलेक्ट करके निचे एक एक वेबसाइट के URL ऐड करने होंगे ये बहोत ही सिंपल है है बस
MODE : URL ADDRESS  रखना है |
DESCRIPTION में  : WEBSITE नाम टाइप कीजिये, ये आप कुछ भी कर सकते है |
ADD URL ADDRESS : में URL ऐड कीजिये जैसे www.facebook.com और फिर और भी वेबसाइट आप ऐड कर सकते है | जो वेबसाइट्स आपको BLOCK करनी है वो यहाँ ऐड कीजिये |

Schedule Setting in TP-Link Router to Block Website :

४) आप इसके बाद आपको SCHEDULE में जो टाइम में आप WEBSITE BLOCK करना चाहते है वो टाइम को ऐड कीजियेगा और बस ये बहोत ही आसान है अब आपको आखरी रूल का स्टेप्स फॉलो करना है |

Rule Tab Settings to Block Website :

५) रूल पे क्लिक करने के बाद ENABLE INTERNET ACCESS इस्पे चेक कीजिये और फिर DENY SETTING क्लिक कीजिये | उसके बाद | ADD NEW रूल पे क्लिक कीजिये | और फिर निचे दिए गए इमेज की तरह सब सेट करके ऐड कीजिये और अब आप जो वेबसाइट आपने ऐड किए है WO विजिट करके देखिये  वो बिलकुल विजिट नहीं होगी |

आशा है ये इनफार्मेशन आपको पसंद आयी होगी इसका वीडियो जल्द ही मै LEARN MORE चैनल पे अपलोड कर रहा हूँ |
Spread the love
Exit mobile version