Learn More

How to block any website in windows without any software in hindi?

block any website in windows without any software: तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम देखेंगे कैसे हम किसी भी वेबसाइट को बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद हमारे विंडोस के अंदर यानी हमारी कंप्यूटर के अंदर ब्लॉक कर सकते हैं?

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं जो नीचे आपको दिए गए हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जो भी तरीका नीचे बताया गया उसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर के अंदर ब्लॉक कर सकते हैं

Steps to block any website in windows without any software in hindi

Block websites, block url
block any website

वेबसाइट ब्लॉक करने के फायदे अलग अलग होते है, जैसे आप सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट आपके कंप्यूटर में विजिट नहीं होने चाहिए तो इसे आप आसानी से बंद कर सकते है।

तो अगर आप चाहते है किसी भी Website को Block करना और वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के तो जो स्टेप्स नीचे बता रहा हूँ उसे फॉलो कीजिये

Online Excel Mastery course in hindi
Online Excel Mastery course in hindi

To Block the website follow the steps

  • सबसे पहले स्टार्ट पे क्लिक कीजिये
  • स्टार्ट में अगर आप विंडोज ७ यूज़ कर रहे हो तो आपको Computer पे क्लिक करना होग और यदि आप विंडोज १० यूज़ कर रहे हो तो आपको THIS PC को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको LOCAL DISK C: (DRIVE) को ओपन करना है
  • उसके अंदर Windows फोल्डर ओपन कीजिये।
  • अब आपको SYSTEM फोल्डर को ओपन करना है।
  • फिर आप Driver इस फोल्डर को ओपन करना होगा।
  • फिर ETC फोल्डर ओपन कीजिये।
  • ये होता है कम्पलीट पाथ :C:\Windows\System32\drivers\etc
  • इसमें आपको HOSTS नाम की फाइल मिलेंगे
block website
block any website in windows without any software in hindi
  • इसे आप Cut (CTRL + X ) करोगे और फिर डेस्कटॉप पे पेस्ट कीजिये।
  • उस फाइल को आप राइट क्लिक करके आपको OPEN WITH में जाकर NOTEPAD पे क्लिक कीजिये।
  • नोटपैड में आपको निचे इमेज में दिया है वैसे IP ADDRESS 127.0.0.1 टाइप करना होगा और उसके आगे आपको आपकी वेबसाइट लिक देनी है जो आपको ब्लॉक करनी है।
block websites without software
block any website in windows without any software in hindi
  • फिर सेव कीजिये और फिर आपको इस फाइल दुबारा कट पेस्ट करके उसी लोकेशन पे रखना है जहांसे पहले कट किया था C:\Windows\System32\drivers\etc
  • फिर आप उस वेबसाइट को विजिट करके देखे आपने ब्राउज़र में वो ब्लॉक हो गयी रहेगी

Also read these article

1 Crore+ View on YouTube

अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?

आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।

Excel tutorial for beginners in hindi

Conclusion

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल block any website जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।
4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।