Excel में AVERAGE function क्या है? AVERAGE function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? AVERAGE function का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?
Table of Contents
MS Excel में AVERAGE function क्या हैं?
Excel में Average function का इस्तेमाल दो या दो से अधिक संख्या की औसत (average) निकालने के लिए किया जाता है। Excel में Average function को स्टैटिसटिकल फंक्शन (Statistical functions) की कैटेगरी में रखा जाता है।
Average Function का इस्तेमाल अक्सर नंबर्स की एवरेज यानि औसत निकालने के लिए किया जाता है। इस फंक्शन के अंदर हम चाहे नंबर्स को कोमा के साथ लिख सकते हैं या फिर हम किसी सेल रेफरेंस भी ले सकते हैं जिसके अंदर हमारा डाटा यानी नंबर अवेलेबल है।
AVERAGE Function Syntax
चलिए अब देखते हैं कि Average फंक्शन का सिंटेक्स किस तरह होता है?
तो नीचे आपका Average फंक्शन का syntax दिख रहा है जिसके अरगुमेंट में हमें नंबर लिखना होता है या फिर सेल रेफ्रन्स देना होता है जिसके अंदर हमारे दो या दो से अधिक नंबर होने जरूरी हैं।
=AVERAGE(number1 , number2……)
number1 , number…..: यहाँ आपको संख्या लिखनी होती है या फिर आप Cell reference भी दे सकते हैं।
Example 1: AVERAGE Function in excel
चलिए Average फंक्शन को हम उदाहरण के रूप में समझने की कोशिश करते हैं।
तो यहां आपको नीचे एक इमेज में एक डाटा दिख रहा है जिसमें कुछ स्टूडेंट्स के अलग-अलग सब्जेक्ट के मार्क्स दिए गए हैं।
अब हमें पता करना है कि हर स्टूडेंट की एवरेज मार्क्स कितने हैं?
उसके लिए हम यहां पर एक्सेल में Average फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब हम Average फंक्शन लिखेंगे और जितने भी मार्क्स हैं एक स्टूडेंट के हर सब्जेक्ट में उसकी रेंज को सिलेक्ट करेंगे। उसके बाद हर स्टूडेंट का जो एवरेज मार्क्स नंबर है वह आपको यहां पर दिखने लगेगा।

Download Practice Files
तो देखा आपने कितनी आसानी से हमने Average फंक्शन का इस्तेमाल करके हर स्टूडेंट की सब्जेक्ट के एवरेज जानी औषत संख्या निकाली।
इसी तरह किसी भी नंबर की औसत निकालने के लिए Average function का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल से Average function की प्रैक्टिस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं जो बिल्कुल मुफ्त है। आपको टेलीग्राम एप पे जाना है वहां पर हमारे Learn More चैनल पर जाना है जहां से आपको प्रैक्टिस के लिए प्रैक्टिस फाइल मिल जाती है।
Date related Excel Function in Hindi
- How to use the EDATE Function in Excel in Hindi?
- How to use the NETWORKDAYS.INTL Function in Excel in Hindi?
- How to use the Month function in excel in Hindi?
- How to use NETWORKDAYS function in excel in Hindi?
- How to use EOMONTH function in excel in Hindi?
- What is Date Function in Excel in Hindi?
- How to use the Today function in Excel in Hindi?
- How to use the DATEDIF Function in Excel in Hindi?
- How to use NOW function in excel in Hindi?
Excel Tutorial: 1 Crore+ View on YouTube
अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?
आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।
Conclusion
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।
अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।