Site icon Learn More

AutoCAD Notes in Hindi | ऑटोकैड के हिंदी नोट्स

अगर आप एक इंजीनियर स्टूडेंट हो तो ये सीखना आपको जरुरी है और इसे अपनी मातृभाषा में सीखने का मज़ा कुछ और ही है | तो ऑटोकैड की सीरीज मेरे चैनल पे ( LEARN MORE ) चैनल पे शुरू किए है मैंने अब उस वीडियो में जो कमांड या शॉर्टकट मै आपको बता रहा हूँ उसके लिए ये ब्लॉग है |

वीडियो नो.१ के लिए ये ब्लॉग : PART -1 

ड्रा पैनल :

इस पैनल में ड्राइंग से रिलेटेड सरे कमांड आपको मिलेंगे और इससे आप ऑब्जेक्ट ड्रा कर सकते है |

लाइन कमांड : ( L – ENTER : LINE COMMAND) :

इस कमांड के जरिये आप AUTOCAD  में लाइन ड्रा कर सकते है | सीधी लाइन ड्रा करने के लिए आपको F8 प्रेस करना होगा इससे ऑर्थो मोड ऑन होता है | ये मोड ऑन होगा तो आप सीधी लाइन ड्रा कर सकते है |

पोलिलाइन 🙁 PL – ENTER : POLYLINE) :

इस कमांड से भी लाइन ही ड्रा होगी पर इसमें कंटिन्यू लाइन ड्रा होगी और लाइन टूल से ड्रा किए हुयी लाइन अलग अलग लाइन होगी |

सर्कल : (C- ENTER : CIRCLE) :

इस कंमाड से सर्कल ड्रा कर सकते है बस ड्रा करते समय सेण्टर पॉइंट देना है और उसके बाद रेडियस देना है |

सर्कल कमांड के अंदर कुछ और कमांड होते है उससे सर्कल कुछ अलग तरीके से ड्रा कर सकते है |

1) 2 POINTS CIRCLE = इसमें दो पॉइंट्स देखे आप सर्कल को ड्रा कर सकते है |

2) 3 POINTS CIRCLE = इसमें तीन पॉइंट्स देके आप सर्कल ड्रा कर सकते है जैसे अगर आपको ट्राइंगल के बाहर से सर्कल ड्रा करना है तो बस ये सही तरीका है |

3) TAN TAN RADIUS =  आपको TAN TAN RADIUS ये समजने के लिए पहल TAN समजते है – TAN मतलब TANGET : The line which touch to the single point to the circle – ऐसी लाइन जो circle को एक ही पॉइंट में टच (छूती) होती हो | तो अगर आप कोई ऑब्जेक्ट के नीच में circle ड्रा करना चाहते हो तो बस tan tan RADIUS यूज़ कीजियेगा

4) TAN, TAN, TAN = अगर आप ट्रायंगल के अंदर CIRCLE ड्रा करना चाहते हो तो बस आप इसे यूज़ कीजियेगा |

ARC – ये कमांड से हम ARC ड्रा कर सकते है और उसमे भी बहोत सरे अलग अलग तरीके होते है ARC DRAW  करने के |

रेक्टेंगल (REC – RECTANGLE ) :

इसको ड्रा करने के लिए आपको इसकी लेंथ और विड्थ एंटर करनी होती है और वो आप D- ENTER करने के बाद कर सकते है, इसमें  A एंटर करने पर एरिया ऑफ़ रेक्टेंगल और फिर लेंथ और विड्थ में से किसी एक को एंटर करने पर भी रेक्टेंगल ड्रा होगा |
इसके अलावा आप रेक्टेंगल को रोकते भी कर सकते उसके लिए R – ENTER किजिये वो भी REC एंटर करने के बाद

पोलीगोन – (POL – POLYGON ) :

इस से आप पोलीगोन ड्रा कर सकते है बस आप कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे |
१) सबसे पहल दो सर्किल ड्रा कीजिये अगर आप चाहते है तो आप बिना सर्किल का भी पोलीगोन बना सकते है लेकिन अगर हमे CIRCLE के अंदर या बाहर से POLYGON  बनाना है तो फिर आपको २ सेम रेडियस के सर्किल ड्रा करने होंगे
२) आपको POL – ENTER  उसके बाद नंबर ऑफ़ साइड्स एंटर करना है : जैसे ६ एंटर
३) फिर सर्किल का सेण्टर पॉइंट आपके पोलीगोन का सेण्टर पॉइंट रहेगा वह क्लिक कीजिये
४) और फिर सर्किल के अंदर पोलीगोन चाहिए तो (आय ) I -ENTER कीजिये और बाहर चाहिए तो C -एंटर कीजिये |
५) फिर CIRCLE की रेडियस एंटर कीजिये |

AUTO-CAD शॉर्टकट्स OF PART 1 – VIDEO :

Spread the love
Exit mobile version