ऑटोकैड में लेयर टूलबार का यूज़
अगर आपको CAD ऑपरेटर हो तो भाई लेयर पैनल या टूलबार आपको जरूर आना चाहिए बहुत ही काम है है ये पैनल |
होम TAB में आपको क्लिक करना होगा उसके बाद लेयर पैनल में लेयर मैनेजर ऑप्शन पे क्लिक कीजिये कुछ इस तरह की विंडो आपके सामने आती है है
१) इसमें NEW LAYER पे क्लिक करके आप नया लेयर ऐड कीजिये ऐसे आप ४ से ५ लेयर ऐड कीजिये
२) हर एक लेयर के लिए अलग अलग प्रॉपर्टीज मिलती है
३) सबसे पहले लेयर पे राइट क्लिक करके आप उसका नाम आपको जैसा चाहिए वैसा आप रख सकते है
४) ON /OFF ये लेयर के ऑप्शन से आप उस लेयर को शो / हाईड कर सकते है
५) पर्टिकुलर लेयर को आप लॉक भी कर सकते है
६) सेलेक्ट लेयर का कलर आप अलग रख सकते है और लाइन स्टाइल भी चेंज कर सकते है
७) आप जिस लेयर पे आपको काम करना है उसे आपको सेट करंट रखना होगा उसके लिए बस उस लेयर के नाम पे राइट क्लिक करके आप उसे सेट करंट कर सकते है |
८) हर एक लेयर पे अलग अलग ऑब्जेक्ट रख सकते है और इसका बेनिफिट ये है की लेयर की प्रॉपर्टीज के जरिये उसे शो करना, हाईड करना, लाइन की स्टाइल या कलर या लॉक करना ये सारी चीजे कर सकते है
लेयर पैनल सिविल प्लॉन में काफी कम देता है आप फ्लोर प्लॉन, डायमेंशन प्लॉन, इलेक्ट्रिक प्लॉन एक ही ड्राइंग पे अलग अलग लेयर पे रख सकते है
EXCELLENT