Table of Contents
Auto-CAD Notes in Hindi Part 3
तो ये है ऑटोकैड के पार्ट ३ के नोट्स :
तो AUTO CAD के पार्ट १ और पार्ट २ के वीडियोस आपने नहीं देखे है तो भाई तो पहले वो देखे और वीडियो में जो शॉर्टकट की मैंने यूज़ की है उसे पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करके आप वो शॉर्टकट की पढ़ सकते है |
अब बारी है AUTO-CAD पार्ट ३ में बताये गए सभी कमांड और उसकी शॉर्टकट की जानने की ..
DRAW PANEL – SPLINE
ये कमांड से हम CURVE लाइन याने फ्री हैंड लाइन ड्रा कर सकते है , और इस लाइन को ड्रा करके करते क्या है अगर आपका सवाल है तो मैं आपको बताऊँ इससे आप कुछ डिज़ाइन क्रिएट कर सकते जैसे FLOWER POT की डिज़ाइन वगेरा , इसको कैसे बनाते है ये मैंने वीडियो में बताया है |
SPLINE ये कमांड लेने के बाद आपको अलग अलग पॉइंट्स क्लिक करके MODEL में ड्राइंग करनी जो की ये फ्री हैंड तो आप जहाँ माउस लेके जाओगे वैसे CURVE लाइन ड्रा होती जाएगी | ध्यान रहे की आपका ORTHO MODE – बंद रहे | (ORTHO MODE – सीधी लाइन ड्रा करना )
DRAW PANEL – SPLINE CV
ये ऑप्शन से आप CURVE लाइन ही ड्रा कर सकते है पर इस में CONTROL VERTEX भी आ जाता है जिससे आप उस ड्रा किए हुई लाइन के पॉइंट्स चेंज कर सकते है |
MODIFY PANEL – MIRROR
इस से आप ऑब्जेक्ट को मिरर याने जैसे आईने आप अपना ही रिफ्लेक्शन देखते है वैसे ही ये ऑब्जेक्ट के साथ ये मिरर ऑप्शन करेगा | बहोत ही सिंपल तरीके से आप ऑब्जेक्ट का रेप्लेक्शन ले सकते है |
बस सबसे पहले आपको करना होगा एक ऑब्जेक्ट सेलेक्ट
उसके बाद राइट क्लिक करना है और ऑब्जेक्ट जो डायरेक्शन और जितने डिस्टेंस पे रेप्लेक्शन में चाहते हो
MODIFY PANEL – OFFSET
इस कमांड से आप ऑब्जेक्ट का ओफ़्सेट बना सकते है याने क्या अगर आपने कोई लिए है तो ओफ़्सेट कमांड लेके उसके बाद ओफ़्सेट का अंतर याने डिस्टेंस एंटर करके उस लाइन पे क्लिक नीचे क्लिक करेंगे तो जितना डिस्टेंस आपने ओफ़्सेट में दिया था उतने ही डिस्टेंस पे वो दूसरी सिमिलर लाइन तैयार करेगा |
CREATE BLOCK : ( Block बनाना सीखे )
अगर आप सोच रहे की आपने एक ऑब्जेक्ट बनाया है जैसे की निचे दिए गए वीडियो में मैंने flower pot बनाना सिखाया है तो फिर आपको उस फ्लावर पॉट एक ऑब्जेक्ट में कन्वर्ट करना है याने ये की आपने जब फ्लावर पॉट बनाया तो वो अलग अलग ऑब्जेक्ट से बना होता है तो उन सभी ऑब्जेक्ट को आप ग्रुप करने के लिए ये ब्लॉक का इस्तेमाल करोगे |
१) ऑब्जेक्ट रेडी होने के बाद B एंटर कीजिये याने ब्लॉक की शॉर्टकट इससे ब्लॉक का डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा |
२) इसमें सबसे पहले ब्लॉक का नाम दीजिये। .जैसे FLOWER POT.
3) इसमें सेलेक्ट ऑब्जेक्ट पे क्लिक कीजियेगा और फिर आपको पुरा ऑब्जेक्ट क्रॉस माउस घुमाके सेलेक्ट करना है और फिर राइट क्लिक कीजिये |
३) फिर डायलॉग बॉक्स आएगा और उसमे पीक पॉइंट पे क्लिक कीजिये और ऑब्जेक्ट का कोई भी एक पॉइंट सेलेक्ट करके राइट क्लिक कीजिये
४) इसके बाद CONVERT TO BLOCK करके राइट क्लिक कीजियेगा |
INSERT CREATED BLOCK :
अगर आप चाहते है जो ब्लॉक आपने बनाया उसे इन्सर्ट करे तो I – ENTER कीजिये ब्लॉक नाम सेलेक्ट करके ओके कीजिये |
शॉर्टकट की ऑफ़ पार्ट ३ (AUTO-CAD SHORTCUTS PART 3 )
MI – ENTER = MIRROR COMMAND – इससे ऑब्जेक्ट का मिरर तैयार कर सकते है |
O – ENTER = OFFSET –
ARC – ENTER = ARC COMMAND
M- ENTER = MOVE
B – ENTER = CREATE BLOCK
I – ENTER = INSERT BLOCK