Learn More

Android एप या गेम को अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे कैसे यूज करे?

आज समय मे शायद ही कोई ऐसे हो जिसे Android के बारे मे ना मालूम हो। Android आज के दौर मे टचस्क्रीन स्मार्टफोन मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय और इस्तेमाल होने वाला मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे गूगल द्वारा स्पॉन्सर किया गया है।

Android का सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह इसका यूजर फ़्रेंडली होना है। वर्तमान मे शायद ही कोई ऐसी कंपनी हो जिस Android app ना हो।

Android मे हम ढेर सारे Games और Apps का उपयोग कर सकते है। यह हो गई मोबाईल पे Android एप और गेम्स को यूज करने की।

लेकिन क्या आपको पता है हम Android के एप और गेम्स को अपने कंप्युटर और लैपटॉप पे भी इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ मजेदार एप और गेम्स ऐसे जो भी Android प्लेटफॉर्म पर चलते है। जिनका हम अपने कंप्युटर और लैपटॉप यूज नहीं कर पाते है। लेकिन कुछ ऐसे कंप्युटर और लैपटॉप के लिए Android Emulator सॉफ्टवेयर है। जिसंका उपयोग करके हम Android एप या गेम्स को अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे भी यूज कर सकते है। 

लेकिन सबसे पहले समझते है Android क्या है?

Android  एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लिनक्स कर्नेल (Linux Kernel) और अन्य ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर (open source software) के संशोधित संस्करण पर आधारित है, जो मुख्य रूप से स्मार्टफ़ोन और टैबलेट जैसे टचस्क्रीन मोबाइल उपकरणों के लिए बनाया गया है। Android  का विकास ओपन हैंडसेट एलायंस के रूप में जाने वाले डेवलपर्स के एक कंसोर्टियम द्वारा किया गया है और यह Google द्वारा व्यावसायिक रूप से प्रायोजित है। नवंबर 2007 में इसका अनावरण किया गया, सितंबर 2008 में पहला वाणिज्यिक Android उपकरण लॉन्च किया गया।

Android Emulator Software

वैसे हम गूगल मे Android Emulator सर्च करेंगे, तो आपको कई Android Emulator मिल जाएंगे।

लेकिन मैं यहाँ दो ऐसे Android Emulator के बारे बताऊँगा काफी ज्यादा उपयोग किए जाते है और जिनका परफॉरमेंस भी काफी अच्छा है। और मैं खुद इन्हे पहले इस्तेमाल किया है।

Bluestacks:

यह काफी ज्यादा यूज होनेवाला android emulator मे से एक है। इसके कई वर्ज़न मार्केट आ चुके है। Bluestack का उपयोग आप किसी भी Android एप और गेम्स के लिए है सकते है। इसकी सिर्फ एक समस्या थी यह काफी ज्यादा RAM का उपयोग करता था, लेकिन Bluestack ने जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलते हुए नया वर्ज़न Blustack 5 Beta लॉन्च किया है। जो काफी स्मूथ तरीके से काम करता है।

Bluestack को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको इसकी वेबसाईट BlueStacks – Fastest Android Emulator for PC & Mac |100% Safe and FREE पे जाना है।

जहां होमपेज पे ही आपको Try Bluestack 5 Beta और Download Bluestack 4 ऐसे २ बटन दिखेंगे। जिनमे से आप किसी भी वर्ज़न को डाउनलोड कर सकते है।

सेटअप फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंस्टॉल करना है।

Bluestack इंस्टॉल होने के बाद आपको Play Store और System App दिखेगा। आप चाहे तो अपना मनपसंद एप या गेम को इंस्टॉल कर सकते है और उसका इस्तेमाल सकते है।

लेकिन कोई एप या गेम को इंस्टॉल करने के लिए आपको गूगले आकॉउन्ट से लोग इन करना होता है। जिसे डायरेक्ट Play Store मे जाके कर सकते है या फिर System App > Setting > Account (Personal के अंतर्गत) मे जाके जोड़ सकते है।

जिसके बाद आप कोई एप या गेम इंस्टा करके उसका यूज कर सकते है।   

Bluestack के दाई ओर आपको काफी विकल्प और सेटिंग मिलते है। जिसे जरूरत के अनुसार सेट कर सकते है।  


NoxPlayer:

यह भी एक लोकप्रिय  android emulator है। Noxplayer को भी अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंस्टॉल करने  बाद आप कोई Android एप या गेम इंस्टॉल करके उसका यूजर सकते है।

NoxPlayer को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको इसकी वेबसाईट NoxPlayer – Free Android Emulator on PC and Mac (bignox.com) पे जाना है।

जहां होमपेज पे ही आपको Download बटन दिखेंगा। जिससे आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

सेटअप फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंस्टॉल करना है।

NoxPlayer इंस्टॉल होने के बाद आपको पहले से इंस्टाल इंस्टॉल एप दिखेंगे जैसे ब्राउजर, टूल्स एप सेंटर इत्यादि।

ठीक Bluestack की तरह यहाँ भी किसी एप या गेम को इंस्टॉल करने के लिए आपको गूगले आकॉउन्ट से लोग इन करना होता है। जिसे डायरेक्ट Play Store मे जाके कर सकते है या फिर Tool > Setting > Account (Personal के अंतर्गत) मे जाके गूगल अकाउंट जोड़ सकते है।

जिसके बाद आप कोई एप या गेम इंस्टाल करके उसका यूज कर सकते है।   

यहाँ भी आपको दाई ओर काफी विकल्प और सेटिंग मिलते है। जिसे जरूरत के अनुसार आप यूज कर सकते है।  


Spread the love

Leave a Comment