Most Useful all function keys on Keyboard in Hindi | Keyboard Shortcut Keys | Computer Tips in Hindi
दोस्तों इस आर्टिकल मे आपको फंक्शन बटन (All Function Keys on Keyboard) के कीज (Keys) की सभी जानकारी मिलने वाली है, साथ ही आप इसका PDF Notes भी फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।
आज हम फंक्शन बटन (Function Button) F1 से लेकर F12, इनका शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys) के रूप में कौन से प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन (Program, Software or Application) में उपयोग कर सकते है, वो सीखेंगे।
Table of Contents
all function keys on Keyboard in Hindi | Keyboard Shortcut Keys
F1 FUNCTION KEY
- विंडोज (Windows) या ज्यादातर एप्लीकेशन (Applications) (जैसे MS Word, MS Excel, MS Powerpoint etc.) मे हेल्प और सपोर्ट (Help and Support) के लिए आप Shortcut Key: F1 का उपयोग कर सकते हैं
- यदि आप किसी भी BROWSER मे आप Shortcut Key: F1 का उपयोग करते हो तो उस Browser का हेल्प सेंटर पेज (Help Center page) खुल जाएगा।
- MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) जैसे MS WORD, MS EXCEL, MS POWERPOINT, MS ACCESS मे आप Shortcut Key: CTRL + F1 का USE करने से रिबन (Ribbon) को छिपा (Hide) सकते है।
F2 FUNCTION KEY
- विंडोज (Windows) मे किसी भी फोल्डर या फाइल (Folder or File) का नाम बदलने (Rename) के लिए Shortcut Key: F2 का उपयोग किया जा सकता है।
- MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) जैसे MS WORD, MS EXCEL, MS POWERPOINT, MS ACCESS मे Shortcut Key: CTRL + F2 का उपयोग करने से प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview) का विकल्प (Option) पे जा सकते है।
F3 FUNCTION KEY
- विंडोज (Windows) के फाइल एक्स्प्लोरर (File Explorer) मे Shortcut Key: F3 का उपयोग करने से कर्सर (Cursor) सर्च के विकल्प (Search option) पे चला जाता है। जहां से आप कोई भी फाइल या फोल्डर (Folder or File) को ढूंढ सकते हो।
- किसी भी ब्राउज़र मे Shortcut Key: F3 प्रेस करने पे सर्च का विकल्प (Search Option) आ जाता है।
- MS WORD या MS POWERPOINT मे Shortcut Key: SHIFT + F3 बटन दबाने पे इंग्लिश शब्दों के केस (English Word Case) को UPPERCASE, lowercase या फिर Sentence case मे बदला जा सकता है।
F4 FUNCTION KEY
- विंडोज के फाइल एक्स्प्लोरर मे Shortcut Key F4 का उपयोग करने से एड्रेस बार खुल जाती है ।
- MS Word या MS Excel मे Shortcut Key: F4 का उपयोग करके आप पहले किया हुआ कोई काम दोहरा (Repeat) सकते हो, जैसे MS Word मे आपने कोई शब्द (Text) लिखा है या फिर कोई फोर्मत्टिंग (Formatting) की है या MS EXCEL मे आपने कोई Row या Column को Add या Delete किया है। अब आपको उसी काम को फिर से दोहराना (Repeat) है, तो आप Shortcut Key: F4 का उपयोग कर सकते है।
- Shortcut Key: ALT + F4 का उपयोग करके आप किसी भी चालू सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम (Running Software or Program) को बंद (Shut) कर सकते हो।
F5 FUNCTION KEY
- विंडोज मे फाइल एक्स्प्लोरर (File Explorer) को या फिर इंटरनेट ब्राउज़र (Internet Browser) मे किसी भी वेबपेज को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिए Shortcut Key: F5 का उपयोग किया जाता है।
- MS WORD मे Shortcut Key: F5 का उपयोग करने पर Find and Replace का डाइलोग बॉक्स खुल जाता है, जहां पे किसी को TEXT को Find या उसे Replace किया जा सकता है। ठीक जिस तरह MS WORD मे F5 का उसे करने से FIND AND REPLACE का डाइलोग बॉक्स खुलता है उसी तरह MS Excel मे Shortcut Key: SHIFT+F5 का उपयोग करके आप FIND AND REPLACE का डाइलोग बॉक्स खोल सकते हो।
- MS PowerPoint मे प्रेजेंटेशन के लिए आप Shortcut Key: F5 का इस्तेमाल करके स्लाइड शो (Slid Show) चालू कर सकते हो।
F6 FUNCTION KEY
- Shortcut Key: F6 का उपयोग करने पर कर्सर (Curser) ब्राउज़र (Browser) के एड्रेस बार (Address Bar) मे चला जाता है, जहां से आप वेबसाइट के एड्रेस (Address) को एडिट (Edit) या फिर बदल (Change) सकते हो।
- MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) जैसे Word | Excel | PowerPoint मे बहुत से Documents | Sheet | PPT खुले हुए है, तो उन्हे एक एक करके देखने के लिए Shortcut Key: CTRL+SHIFT+F6 का उपयोग किया जा सकता है।
F7 FUNCTION KEY
- Shortcut Key: F7 का उपयोग ज्यादतर किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम (Software or Program) के अंदर इंग्लिश टेक्स्ट (English Text) की स्पेलिंग (Selling) को जांचने (Check) के लिए किया जाता है।
- किसी भी ब्राउज़र (Browser) मे Shortcut Key: F7 उपयोग करने पे कैरट ब्राउज़िंग (Caret Browsing) की सुविधा शुरू हो जाती है।
F8 FUNCTION KEY
- MS Word मे Shortcut Key: F8 का उपयोग करके शब्दों को सेलेक्ट (Select) किया जा सकता है, ठीक उसी तरह MS Excel मे Shortcut Key: F8 का उपयोग करके Multiple Cells को सेलेक्ट (Select) किया जा सकता है।
- MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) जैसे Word | Excel | PowerPoint | Access मे Shortcut Key: ALT+F8 दबाने पर Macro की सुविधा शुरू हो जाती है, जहां से आप Macro को Create, Edit, Delete या Assign कर सकते हो।
F9 FUNCTION KEY
- MS Excel में का Shortcut Key: F9 का उपयोग फार्मूला (Formula) को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिए किया जाता है
- MS Excel को मिनीमाइज (Minimize) करने के लिए Shortcut Key: CTRL + F9 का उपयोग किया जाता है
- MS Word में का Shortcut Key: CTRL + F9 उपयोग करने से ओपन और क्लोज कर्ली ब्रैकेट (Open and Close Curly Bracket {}) आ जाता है
F10 FUNCTION KEY
- किसी भी सॉफ्टवेयर(Software) की मेनू बार (Menu Bar) को सक्रिय (Activate) करने के लिए Shortcut Key: F10 का उपयोग किया जाता है।
- कंप्यूटर मे Shortcut Key: SHIFT+F10 का उपयोग हम राइट क्लिक (Right Click) के तौर पर भी कर सकते है
- Shortcut Key: CTRL + F10 का उपयोग करने से MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) (जैसे Word | Excel) को रिस्टोर डाउन या मक्सिमिज़े (Restore Down or Maximize) कर सकते हो।
F11 FUNCTION KEY
- किसी भी ब्राउज़र (Browser) मे Shortcut Key: F11 का उपयोग करने से FULL SCREEN VIEW की सुविधा सक्रिय या निष्क्रिय (Activate or Deactivate) हो जाती है।
- MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) जैसे Word | Excel | PowerPoint | Access मे Shortcut Key: ALT+F11 का उपयोग करने से VBA (Visual Basic for Application) का प्लेटफ़ॉर्म (platform) खुल जाता है।
F12 FUNCTION KEY
- ज़्यादातर सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम्स (Software Or Program) मे Shortcut Key: F12 का उपयोग SAVE AS के तौर पे किया जाता है।
- MS OFFICE के एप्लीकेशन (Applications) जैसे Word | Excel | PowerPoint | Access मे Shortcut Key: CTRL+SHIFT+F12 का उपयोग करने से PRINT PREVIEW की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।
और भी आर्टिकल पढे: Computer Tips in Hindi
- Computer Tips in Hindi
- Clipboard Meaning In Hindi | Clipboard क्या है? | Useful
- Free Video Compressor -अब फ्री मे बिना Quality गवाये Video
- 11 काम के Chrome Tricks हिन्दी मे | Useful Google
- Top 10 Useful Websites For Students In Hindi
- Windows 11 Download And Install In Hindi | Learn More
- Google Form Kaise Banaye? | Google Form In Hindi
Download PDF All function keys on Keyboard in Hindi
अगर All function keys on Keyboard in Hindi की पदग नोट्स को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए लिंक से इसके पीडीएफ़ नोट्स को बिल्कुल फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।
Download All function keys on Keyboard in Hindi PDF Notes
लेकिन यदि आपको इस लिंक All function keys on Keyboard in Hindi के पीडीएफ़ नोट्स को डाउनलोड करने मे परेशानी हो रही तो आप हमारे Telegram Channel: Learn More पे जुड़ सकते है। जहाँ आपको Channel के Files या Document सेक्शन मे जाना है और वहाँ पे आपको All function keys on Keyboard in Hindi PDF Notes को सर्च करना है।
हमारे Telegram Channel पे आपको All function keys on Keyboard in Hindi के और भी ढेर PDF Notes और Practice Files Free मिल जाती है। जिससे आपको किसी भी टॉपिक को सीखने के लिए उसकी प्रैक्टिस कर सकते है।
Computer Fundamental Course in Hindi
अभी दोस्तों आपने All function keys on Keyboard in Hindi के बारी बहुत जरूरी जानकारी प्राप्त की।
क्या आप भी इसी तरह की जानकारी और कम्प्यूटर को शुरू से और इसकि हर जानकारी को पाना चाहते है?
तो आपको Computer Fundamental की जानकारी होनी है। और इसीलिए मेरे सभी व्यूअर और स्टूडेंट को Computer Fundamental की जानकारी हो तो मैं एक Computer Fundamental Course Hindi मे बनाया है।
जो की ६ घंटे का कोर्स है और इसमे लगभग ४३ विडिओ लेसन है जो आपको Computer Fundamental की पूरी जानकारी देंगे।
और मैं आपको बताऊँ अभी काफी डिस्काउंट चल रहे है तो आप एक बार जरूर हमारी वेबसाईट Learn More Pro पे जाए और Computer Fundamental Course चेक करें। या फिर नीचे दिए लिंक पे क्लिक करके भी आप Computer Fundamental Course देख सकते हैं।
Computer Fundamental Course in Hindi
Conclusion: आपने क्या सीखा?
तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जिसमे हमने फंक्शन बटन के शॉर्टकट (All function keys on Keyboard in Hindi) के उपयोग से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।
और साथ हमने आपके लिए all function keys on Keyboard in Hindi की PDF Notes भी फ्री मे download की लिंक ऊपर दी है जिसे फ्री मे डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने कंप्युटर या मोबाईल मे देख कर सकते है
उम्मीद है कि आपको यह All function keys on Keyboard in Hindi लेख पसंद आया होगा और अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ जरूर साझा (Share) करेंगे।