Learn More

How to Add Photo in Comment in Excel in Hindi?

Add Photo in Comment in Excel: तो दोस्तो ये एक्सेल की एक बढ़िया टिप्स जिसे आप जानोगे कि एक्सेल में अगर कर्मचारी की फोटो ऐड करनी है, या जैसे ही आप उनके नाम के ऊपर माउस पॉइंटर लेके जाते हो तो हमें ई कर्मचारी का फोटो दिखा दे….!!

जी हां बिल्कुल पॉसिबल है या बहुत ही आसान है।

Steps to Add Photo in Comment in Excel

  • Excel में Comment/Note बॉक्स में फोटो ऐड करने के लिए आपको पहले Cell मे Comment/Note को Add करना होगा और उसके लिए आप वहां सेल सेलेक्ट करें जहां फोटो ऐड करना है।
  • फिर आपको राइट क्लिक करना है और फिर Insert Comment या Insert Note को सेकेक्ट करना है
  • (अगर आप एक्सेल 2013 या उसके पुराने संस्करण का उपयोग कर रहे हैं तो आपको Comment डालने का विकल्प चुनना है और यदि आप Excel 2013 से आगे का वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे है तो आपको New Note का ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। )

  • अब आपके सामने एक Comment Box आएगा उसमें यूजर नेम लिखा होगा, आप कीबोर्ड से बैकस्पेस बटन दबाएं और यूजर नेम को डिलीट कर दे । हमें बॉक्स को ब्लैंक कर देना हैं।
  • अब इसके बॉर्डर पे (यानी कमेंट बॉक्स के बॉर्डर पर) पहले क्लिक कीजिए और फिर राइट क्लिक कीजिए।
  • अब आपको Format comment का एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें।

  • Format comment का एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा उसमें “Colour And Lines” पर क्लिक करें, इसके अंदर आपको Fill Effects भरना होगा।

  • और फिर ये ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद एक और डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको Picture ऑप्शन मिलेगा।


  • इस ऑप्शन के जरिए आप अपने कंप्यूटर से इमेज सेव कर सकते हैं। फिर Ok पे क्लिक करें और रिजल्ट देखिये।
  • उसके बाद आप कमेंट बॉक्स की साइज को आपके पिक्चर के वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल साइज के अनुसार एडजस्ट कर सकते है।
  • और अब आप भी सेल पे माउस से होवर करेंगे तो आपको कमेंट बॉक्स में इमेज देखने को मिलेगा।

अगर आप बाकी के सेल में कमेंट करके पिक्चर्स ऐड करना चाहते हैं तो आप इन्ही स्टेप्स को फिर से फॉलो करें।

Conclusion (निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?)

Excel मे किसी cell मे कमेन्ट ऐड करना तो बहुत ही ईजी है लेकिन आज के इस ब्लॉग की मदद से हमने आज कमेन्ट मे कैसे कोई इमेज ऐड कर सकते है इसे सीखा।

इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।

अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, Excel मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट पे जरूर चेक करना चाहिए।

Spread the love

1 thought on “How to Add Photo in Comment in Excel in Hindi?”

Leave a Comment