Table of Contents
फ्री इमेज डाउनलोड करने की ५ बेहतरीन वेबसाईट
दोस्तों क्या आप भी सोचते है, कहाँ से और कैसे डाउनलोड करे नॉन कॉपीराइट इमेज और फ्री इमेज (Non-copyright images and Free Images)?
कभी-कभी हमें कुछ ऐसे काम करने पड़ते है। जहां पर हमें कुछ मजेदार और आकर्षक इमागेस यूज करने पड़ते हैं।
और इमेजेस का उपयोग किसी भी काम में कर सकते है। चाहे हम फॉटोशॉप मे कोई डिजाइन बना रहे हो, या हमारी वेबसाइट पर कोई ब्लॉग लिखते समय कोई इमेज लगाना चाहते है या फिर हम किसी भी प्रकार का Thumbnail बना रहे है, चाहे Instagram, YouTube या Facebook के लिए।
तो ऐसे में आपको कई इमेजेस की जरूरत हो सकती है। लेकिन आप इंटरनेट या Google से कोई भी इमेज डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
यदि हम इंटरनेट से कोई भी इमेज डाउनलोड करके उसका उपयोग करते है, तो हो सकता है कि उस इमेज पे किसी का कॉपीराइट हो। जो आगे जाकर हमे मुसीबत में डाल सकती है या फिर हम किसी पॉलिसी को तोड़ने की सूची मे आए। जिससे हमारे द्वारा किए गए काम के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अगर हम किसी भी प्रकार की कॉपीराइट इमेज अपने बिजनेस मे करते हैं और किसी भी प्रकार का कॉपीराइट क्लैम (Copyright Claim) आ जाता है। तो वहां पर हमें काफी नुकसान हो सकता है। जैसे कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल करने के कारण हमारे द्वारा किया काम रद्द हो सकता है या हम जो काम कर रहे उसपे पॉलिसी वॉइलसन के कारण हमारे अकाउंट पे प्रतिबंद भी लग सकता है।
तो ऐसे बहुत जरूरी होता है कि हम जो भी इमेज हमारे काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वह एक फ्री इमेजे (Free Images) या फिर नॉन कॉपीराइट (Non Copyright Images) की इमेजे हो। जिसे हम बिना झिझक अपने काम मे इस्तेमाल कर सकते है, चाहे Instagram, YouTube या Facebook कही भी।
जिससे हमें आगे भविष्य में जाकर किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो या फिर किसी भी की प्रकार का कोई भी पॉलिसी वॉइलेसन (Policy Violation) न हो। तो चलिए आज के इस ब्लॉग में मैं आपको कुछ से ऐसी वेबसाइट बताऊंगा, जहां से आप फ्री में Non Copyright images डाउनलोड कर सकते हैं और उनका बेझिझक अपने काम के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Top 5 Best websites to Download Non-copyright images and Free Images
1. Google Images
तो सबसे पहली वेबसाइट है, वह Google Images ही है। जब हम Google Images मे कोई इमेज सर्च कर है तो गूगल हमे हमारे कीवर्ड से जुड़ी हर प्रकार के Non Copyright Images और Copyright Right Images दोनों ही दिखाता है। लेकिन अब आप बोलोगे तो हम पता कैसे करे कि कौन सी Images Copyright वाली है और कौन सी Non-Copyright वाली है?
चलिए मैं आपको बताता हु Google Images से आप कैसे No Copyright images को डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Google Images मे कोई भी कीवर्ड डालना है जो इमेज आप लेना चाहते है।
- Google Image आपको कीवर्ड से जुड़ी हर प्रकार दिखाना शुरू कर देगा
- अब आपको सामने एक Tools बटन मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है, जिसके आपके सामने कई विकल्प आ जाते है।
- जिसमे आपको एक विकल्प मिलेगा Usage Rights का, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है जहां आपको दूसरे विकल्प Creative Common License पे क्लिक करना है।
- जिसके बाद Google Images आपको सिर्फ ऐसे Image दिखाएगा जिसका उपयोग आप बिना झिझक अपने किसी काम के लिए कर सकते है।
2. unsplash.com
दूसरों वेबसाईट का नाम है unsplash.com है। यहाँ पर भी आपको नाम Non-Copyright Images बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इसमें Images पूरी तरह फ्री होते हैं। आपको किसी भी प्रकार की कॉपीराइट का प्रॉब्लम नहीं होता है। आप इसमें से कोई भी इमेजेस फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने किसी भी काम के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
3. Pexels.com
Pexels.com भी फ्री मे Images डाउनलोड करने की एक बेहतरीन वेबसाईट है। यहां पर आप न सिर्फ Non-Copyright Images डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि आप यहां से Non-Copyright Videos भी डाउनलोड कर सकते है।
4. Pixabay.com
Pixabay.com यह काफी फेमस वेबसाइट है। इंटरनेट के ऊपर फ्री में इमेजेस डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार की Non-Copyright images को डाउनलोड करने के लिए एक काफी फेमस वेबसाइट है। आपने अक्सर यूट्यूब में या फिर वेबसाइट या ब्लॉग्स के जो इमेज होते हैं वह अक्सर इसी वेबसाइट से लिए जाते हैं क्युकी यह बिल्कुल फ्री में इमेजेस देता है और इसमें किसी भी प्रकार की कॉपीराइट का प्रॉब्लेम नहीं होता है।
5. Freepik.com
यह वेबसाइट भी काफी मजेदार वेबसाइट है। यहां पर आपको न सिर्फ इमेजेस मिलते हैं बल्कि आप वेक्टर भी फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अगर आप फोटो शॉप में काम करते हैं और आपको रेडीमेड PSD फाइल भी डाउनलोड कर सकते है। Photoshop या डिजाइन बनाने वालों के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है। यहां पर आप डायरेक्ट PSD फाइल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपना मनचाहा कोई भी बदलाव कर सकते हैं।