Learn More

30 Most useful Filmora shortcut keys in Hindi

दोस्तों अगर आप एक फिल्मोरा उपयोगकर्ता (Filmora User) है और आपको बारबार  Filmora का उपयोग करना पड़ता है, तो हम इस आर्टिकल में आपके के लिए काफी उपयोगी और महत्वपूर्ण 30 Most useful Filmora Shortcut Keys in hindi लेके आये।

तो इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए थोड़ा सा समय जरूर दे जिसकी मदत आपको बहुत ही काम के 30 Most useful Filmora Shortcut Keys in Hindi सीख पाएंगे।

Filmora Shortcut Keys in Hindi

1. Filmora में कोई नया Project बनाने के लिए Shortcut Key: CTRL + N का उपयोग करे।

2. अगर आपको Existing प्रोजेक्ट को ओपन करना होगा तो Shortcut Key: Ctrl + O का उपयोग करे।

3. मीडिया इम्पोर्ट करने के लिए Shortcut Key: Ctrl + I का उपयोग करे |

4. वीडियो को प्ले या स्टॉप करने के लिए Shortcut Key: Spacebar का उपयोग करे |

5.अगर एडिट करते समय आपने Split या Transition ऍड किया हो और उसे अनडू करने के लिए Shortcut Key:Ctrl + Z का उपयोग कर सकते है |

6. अगर आपको वीडियो के किसी भी पार्ट को कट करना होगा तो उस पार्ट को सेलेक्ट करके  Shortcut Key: Ctrl + X का उपयोग कर सकते है |

7. अगर कट किये हुए पार्ट को पेस्ट करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl + V का उपयोग कर सकते है |

8.वीडियो में किसी भी पोरशन को कॉपी करने के लिए Shortcut Key: Ctrl + C का उपयोग कर सकते है |

9.किसी भी पोरशन को Permanent डिलीट करने के लिए Delete बटन का उपयोग कर सकते है |

10. अगर बिच में कोई भी पार्ट डिलीट करते हो तो Shortcut Key:  Shift + Delete का उपयोग करने से आगे वाले फाइल से प्रीवियस फाइल मर्ज हो जाएगी |

11. सभी मीडिया फाइल को सेलेक्ट करने के लिए Shortcut Key: Ctrl + A का उपयोग कर सकते है |

12. मीडिया में स्प्लिट(Split) करने के लिए Shortcut Key: Ctrl + B का उपयोग कर सकते है |

13. प्रोजेक्ट को सेव करने के लिए Shortcut Key: Ctrl + S का उपयोग कर सकते है |

14. अगर आपके प्रोजेक्ट के फाइल की कॉपी निकाली हो तो Shortcut Key: Ctrl + Shift + S का उपयोग कर सकते है |

15. प्रोजेक्ट फाइल को अरर्चीव (Archieve) करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl + Shift + A का उपयोग कर सकते है |

16. प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट(Export) करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl + E का उपयोग कर सकते है |

17. Voice रिकॉर्ड करने के लिए  Shortcut Key: Alt+ R का उपयोग कर सकते है |

18. नई फोल्डर को Add करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl + Alt + N का उपयोग कर सकते है |

19. Crop and Zoom करने के लिए  Shortcut Key: Alt + C का उपयोग कर सकते है |

20. इफ़ेक्ट(Effect) को कॉपी करने के लिए   Shortcut Key: Ctrl +Alt + C का उपयोग कर सकते है |

21. इफ़ेक्ट को पेस्ट करने के लिए   Shortcut Key: Ctrl +Alt + V का उपयोग कर सकते है |

22. म्यूट करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl + Shift + M का उपयोग कर सकते है |

23. एग्जिट करने के लिए  Shortcut Key: Alt + F4 का उपयोग कर सकते है |

24. वीडियो को ग्रुप करने के लिए   Shortcut Key: Ctrl + G का उपयोग कर सकते है |

25. वीडियो को अंग्रुप करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl + Alt + G का उपयोग कर सकते है |

26. वीडियो में रीनेम करने के लिए Shortcut Key: F2 का उपयोग कर सकते है |

27. रिप्लेस करने के लिए Shortcut Key: Alt + Mouse Drag का उपयोग कर सकते है |

28. ज़ूम इन करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl+ = का उपयोग कर सकते है |

29. ज़ूम आउट करने के लिए  Shortcut Key: Ctrl+ – का उपयोग कर सकते है |

30. रिस्टोर करने के लिए Shortcut Key: Esc का उपयोग कर सकते है |

Watch Video Editing Tutorial in Hindi

दोस्तों अभी आपने Video Editing Software Filmora के 30 बड़े ही काम के keyboard shortcut देखें (30 Most useful Filmora shortcut keys in Hindi)

लेकिन आप यदि Video editing को सीखना चाहते है तो नीचे दिए इस Video Editing Tutorial को देखे। इस विडिओ से आपको बहुत से विडिओ एडिटिंग की जानकारी प्राप्त होगी।

Download Video Files for Editing

यदि आप Video Editing को सीख रहे है और आपको विडिओ एडिटिंग के लिए सैम्पल फाइल्स चाहिए तो आप हमारे Telegram Channel: Learn More से Video एडिटिंग से जुड़े फाइल्स फ्री मे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

जिसमे आपको नीचे दी गई फाइल डाउनलोड करने को मिलेगी।

Learn More Telegram Channel

Filmora Software को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पे क्लिक करें।

Download Video Editing Software Link 

Download Sound Effects

Download Green Screen  Tiger Video 

Professional Video Editing Course In Hindi

और मैं आपको बताऊं अगर आप Professionl Video Editing सीखना चाहते हैं तो हमारा एक Professional Video Editing का कोर्स है जिसका नाम है Filmora Video Editing Course। Filmora का एक वीडियो एडिटिंग का बेहतरीन सॉफ्टवेयर है लेकिन यह एक Paid सॉफ्टवेयर है।

अगर आपके पास यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और आप इसे सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक Learn More Pro पर जाकर इस कोर्स को enroll कर सकते हैं।

और मैं आपको बताऊं अभी फिलहाल कुछ अच्छे डिस्काउंट चल रहे हैं जिसमें आपकी फीस लगभग आधी हो सकती है तो आप जरूर एक बार इसको चेक करें।

Filmora – Video Editing Full Course

Also Read: 5 Useful Free Software जो हर किसी के काम आते है | Learn More

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में, आपने Video के बहुत उपयोगी 30 Most Useful Shortcut Keys in Hindi को सीखा। 

जिसकी मदद से आप अपने विडिओ एडिटिंग को आसानी से और प्रोफेशनल कि तरह सीख सकते है। इसमें वीडियो कम्प्रेस से लेकर आप इमेज एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको यह आर्टिकल मददगार लगता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें। इसके अलावा आप Shortcut Keys की केटेगरी से Shortcut से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment