Learn More

3 Free PC Screen Recorder for Computer (हिन्दी) | कंप्युटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करे? | Learn More India

3 Free PC Screen Recorder For Computer

कंप्युटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करे? | 3 Free PC Screen Recorder

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे आपको 3 Free PC Screen Recorder सॉफ्टवेयर के बारे बताने वाले है।

अगर आप यह सोचते है रहते है कि अपने लैपटॉप या कंप्युटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करे (How to record computer screen in hindi )?

कंप्युटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करे?

तो आपको इसे ब्लॉग मे ३ ऐसे Free PC Screen Recorder सॉफ्टवेयर के बारे मे पता चलने वाला है, जिसे आप इस्तेमाल करके अपने कंप्युटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।

मैं जो ये 3 Free PC Screen Recorder सॉफ्टवेयर के बारे मे आपको बताने वाला हु इसमे आप कंप्युटर की स्क्रीन को तो रिकॉर्ड कर पाएंगे, साथ ही आप अपनी औडियो और किसी विडिओ को उसकी औडियो के साथ भी रिकॉर्ड कर सकते है।

यदि किसी लाइव चल रहे मीटिंग या ट्रैनिंग को उसकी औडियो के साथ रिकॉर्ड करना चाहते है तो उसे भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

3 Free PC Screen Recorder to record PC Screen in Hindi

नीचे आपको 3 Free PC Screen Recorder के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई है।

1. eclecta Screen Recorder -PC Screen Recorder

तो सबसे पहला जो screen recorder है, वो Electa Screen Recorder है। इसे आप बिल्कुल फ्री मे नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है। इसका उपयोग करना भी काफी आसान होता है। इसे डाउनलोड करने के बाद आप Start मे जाके या फिर Desktop पे इसके icon पे डबल क्लिक करके इसे ओपन कर सकते है।

इसे ओपन करते ही एक विंडो स्क्रीन आपके कंप्युटर दाहिने तरफ नीचे आ जाती है, यदि आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको New.. पे क्लिक करना होता है। और ईसकी setting को सेट करना होता है।

इसकी सेटिंग मे आपको Video Setting और Audio Setting को सेट करना चाहे तो कर सकते है या फिर डिफ़ॉल्ट सेटिंग को लागू करते हुए Screen को record कर सकते है।

Download Link: http://www.screenrecordings.com/

आप इन्हे भी पढ़ना पसन करेंगे:

2. ActivePresenter -PC Screen Recorder

ActivePresenter भी PC स्क्रीन को रिकार्ड करने का एक जबरदस्त स्क्रीन रीकॉर्डर है। यह बिल्कुल MS Powerpoint की तरह काम करता है। इसे इसकी वेबसाईट डाउनलोड करे और इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और इसका उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

यदि आप पहली बार ओपन करते है तो आपको यह Light या Dark मोड मे से किसी एक का चयन करने के लिए कहेगा। जैसे आप किसी Mode का चयन करते है तो यह उस मोड मे खुल जाता है। आपको बाईं तरफ Record विडिओ का विकल्प मिलता है उसपे क्लिक करते ही आपके सामने Record Video Project की स्क्रीन या जाएगी। जिसमे आपको निम्न सेटिंग मिलती है:

इसके बारे मे और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई Video को जरूर देखें।

3. Wondershare Filmora -PC Screen Recorder

वैसे तो Filmora एक विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर जिसका उपयोग काफी Youtuber अपनी Videos को एडिट करने के लिए करते है। लेकिन Video Editing के साथ Filmora PC Screen को रिकार्ड करने की सुविधा भी देता है।

दोस्तों यदि आप Filmora सॉफ्टवेयर मे Video Editing करना सीखना चाहते है, तो आपको हमारा Filmora – Video Editing Full Course जरूर Enroll करना चाहिए।

चलिए अपने टॉपिक की तरफ वापस आते है। Filmora को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।

अब आपको Media tab पे क्लिक करें, जहां आपको Record एक विकल्प मिलेगा। इसके क्लिक करने के बाद आपको ३ विकल्प मिलते है।

इसके बारे मे और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई Video को जरूर देखें।


Filmora – Video Editing Full Course

अगर आप सोच रहे आप का भी एक यूट्यूब चैनल हो, और आप भी वीडियो अपलोड करके डेर सरे पैसे कमाए तो आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सीखनी चाहिए जो ये कोर्स आप को सीखा देगा।

Video Editing Full Course
Video Editing Full Course

इसमें फ्लिमोरा के हर एक ऑप्शन को एक्सप्लेन किया है की वीडियो एडिट करते समय अपना टेक्स्ट कैसे ऐड करेंगे?

वीडियो के आगे इमेज ऐड करके बैकग्राउंड धुंदला कैसे बनाये, वीडियो में ग्रीन स्क्रीन वीडियो कैसे ऐड करे, background म्यूजिक कैसे ऐड करे और आपकी आवाज के दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक कैसे कम करे, वीडियो का स्पीड बढ़ाना, वीडियो में किसी जगह ज़ूम करना, वीडियो में कांटेक्ट नंबर या पर्सनल इनफार्मेशन छिपाना और ढेर सरे इफ़ेक्ट निचे लिस्ट दिए है मैंने आप क्या के सीखोगे |

टोटल २० वीडियोस अपलोड किये है | 

Filmora – Video Editing Full Course


विडिओ देखें: How to Record Computer Screen in Windows 10 || Free Screen Recorder for Computer

Record Computer Screen

Conclusion: आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल मे Computer screen को रिकार्ड (Screen Recorder for Computer) करने के लिए 3 बेहतरीन सॉफ्टवेयर के बारे मे जानकारी प्राप्त की। मुझे उम्मीद है अब आपको अपनी कंप्युटर की स्क्रीन रिकार्ड करने के लिए कोई भी परेशानी नहीं होती आप इन 3 PC Screen Recorder से अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन को आसानी से रिकार्ड कर पाएंगे।

Spread the love
Exit mobile version