Photoshop Tricks to set Image in Screen ( किस भी इमेज को स्क्रीन में फिक्स कर सकते है )
– अगर आप चाहते है निचे दिए गए ऑब्जेक्ट जैसे मैंने इमेज फिक्स किए है है वैसे आप भी करना चाहते है याने किसी भी मोबाइल स्क्रीन में आपकी कोई फोटो या कोई और इमेज फिक्स करना है, या लैपटॉप या डेस्कटॉप स्क्रीन में तो ये Photoshop Tricks आपके लिए |
Photoshop Tips and Tricks 2020 Steps :
१) सबसे पहले दोनों IMAGES को फोटोशॉप में ओपन कीजियेगा |
२) फिर जिस इमेज को दूसरे इमेज में डालना है उसे कॉपी या ड्रैग करके वहाँपे रखिये |
३) फिर कण्ट्रोल + टी बटन दबाके इमेज के पॉइंट्स ड्रैग करना है पर जो पॉइंट्स आएंगे उसे कण्ट्रोल बटन होल्ड करके ही ड्रैग करना है |
४) और भी चारो कॉर्नर के पॉइंट्स स्क्रीन के चारो कॉर्नर को टच करना है |
५) अगर स्क्रीन आगे कोई ऑब्जेक्ट है जैसे ऊपर वाले इमेज में ऊँगली है तो उसे आप हटाने के लिए ऊपर वाला लेयर हाईड करके आपको नीचे वाले लेयर याने ऊँगली को पोलीगोनल लासो टूल से सेलेक्ट करना है |
६) फिर ऊपर वाला लेयर सेलेक्ट करके डिलीट बटन प्रेस करना है |
ज्यादा जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते है |
Download IMAGES for Practice : DOWNLOAD
आशा है आपको इस ब्लॉग में PHOTOSHOP की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम
Very nice