Excel Hidden Settings || एक्सेल हिडन सेटिंग्स
वैसे तो इस सेटिंग्स को आप हाथ ना लगाए तो बेहतर है पर आपकी जानकारी के लिए की अगर किसी और Excel की इस सेटिंग के साथ छेड़छानि की है तो आप इसे रिसेट कहांसे कर सकते इसके लिए ये जानकारी आपके लिए |
Excel Hidden Settings No.1 – IF Excel Fill handle is not Working
१) अगर आप Excel में काम कर रहे हो और कोई फार्मूला FILL HANDLE (इमेज में दिखाया गया सिम्बॉल) से ड्रैग करके सभी सेल्स अप्लाई करना चाहते हो पर आप सिलेक्टेड सेल के राइट बॉटम कार्नर पे माउस पॉइंटर ले जाने के बाद भी ये FILL HANDLE डिस्प्ले नहीं हो रहा है तो इसे डिस्प्ले करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स कीजिये |
: अगर एक्सेल २०१३ और उसके बाद का वर्जन का इस्तेमाल कर रहे तो बस आपको : फाइल मेनू पे क्लिक करना है – फिर एक्सेल ऑप्शन पे क्लिक करना है और उसके बाद एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमे आपको -एडवांस पे क्लिक करना है और फिर – बहोत सारी सेटिंग्स आएगी उसमे
Enable fill handle and cell drag and drop को चेक करना है फिर ओके करके एक्सेल में इफ़ेक्ट देखना है
Excel Hidden Settings No.2 – If Excel Column Showing 1,2,3,4,5…..
२) Excel में कॉलम – A,B,C,D,E,F ऐसे होते है और ROWS – 1,2,3,4,5…ऐसे होते है पर अगर आपके एक्सेल में कॉलम- १,२,३,४,५ ऐसे दिख रहे है तो भाई और एक सेटिंग्स को आप चेंज करना होगा वो ये है |
: अगर EXCEL २०१३ और उसके बाद का वर्जन का इस्तेमाल कर रहे तो बस आपको : फाइल मेनू पे क्लिक करना है – फिर एक्सेल ऑप्शन पे क्लिक करना है और उसके बाद एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमे आपको – फार्मूला(Formulas ) पे क्लिक करना है और फिर – बहोत सारी सेटिंग्स आएगी उसमे – R1C1 – Reference Style को अनचेक करना है |
और ऐसी ही और टिप्स देखने के लिए आप निचे दिया गया सेटिंग्स का वीडियो देख सकते है |
excellent guruji