WIFI नेटवर्क हाईड करना सीखे….How to Hide WiFi Name of our Router in Hindi
अगर आपका WIFI नेटवर्क है और आपसे आपके पड़ोसी आपसे WIFI पासवर्ड बार बार मांगते है और आपको इंटरनेट फ्री में यूज़ करते है हमेशा ..तो अगर आप चाहते है की आपका WIFI चालू रहे लेकिन किसीको भी उसका नाम ना दिखाई दे तो इसके लिए क्या करेंगे और अगर आप आपका WIFI नाम हाईड करते है तो आप आपके DEVICES याने कंप्यूटर या मोबाइल में कैसे कनेक्ट कर पयोगे ये भी जानते है
१) तो अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है
२) उसके बाद आपको एड्रेस बार में आपके राऊटर का IP ADDRESS एंटर करना है
अब राऊटर का IP ADDRESS कैसे पता करे ये सवाल है तो राऊटर के निचे एक स्टीकर होता है उसमे लिखा होता है जैसे की (१९२.१६८.०.१) इस तरह से
३) एंटर करने के बाद आप के सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपको लॉगिन करना होगा और पासवर्ड एंटर करना होगा – अब ID और PASSWORD आपको पता नहीं है तो सिंपल है एक तो सभी नेटवर्क के ईद, PASSWORD डिफ़ॉल्ट ADMIN , ADMIN होते है
४) अब लॉगिन होने बाद आपको – WIRELESS ऑप्शन पे क्लिक करके बेसिक सेटिंग्स पे क्लिक करना है
५) ENABLE SSID Broadcast पे जो चेक है उसे UNCHECK करना है याने उसे हटा देना है
६) और सेव पे क्लिक करना है अब WIFI तो चालू है लेकिन उसका नाम नहीं दिखाई देगा
तो अब अगर आप मोबाइल पे WIFI कनेक्ट करना चाहते है कोई भी तो मोबाइल में ADD NETWORK में जाना है और फिर आपको आपके WIFI नाम और पासवर्ड टाइप करना होगा
अगर आपके WIFI का नाम और पासवर्ड आपको पता है तो ही आप कनेक्ट कर सकते है वो भी ऐड नेटवर्क में जाकर है ना ये इजी ट्रिक्स
ध्यान रखे कुछ राऊटर में सेटिंग्स राऊटर रीस्टार्ट होने के बाद अपडेट होती है तो बस इसके लिए आप राऊटर RESTART करे