अपने कंप्यूटर का ड्राइव हाईड करे || Hide Computer Drive in 1 Minute Computer tips in Hindi
हमे अलग अलग रीज़न से हमारी फाइल्स हाईड करनी होती है जैसे की कोई हमारे डाटा को देख न पाए वगैरा वगैरा पर अगर फाइल या फोल्डर आप विंडोज के फाइल्स एंड फोल्डर हिदीं फीचर्स से हाईड करते है तो ये ट्रिक्स लगभग सभी को पता होती की की भाई इसे शो कैसे करना है लेकिन इस ब्लॉग में आप सीखोगे की कंप्यूटर में जो ड्राइव होते है वो टेक्निकली हाईड कैसे करते है फॉलो कीजिये इस स्टेप्स को
१) सबसे पहले कंप्यूटर आइकॉन में राइट क्लिक कीजिये (विंडोज ७ में वो कंप्यूटर आइकॉन होता है और विंडोज १० में वो This PC ये आइकॉन होता है ) राइट क्लिक करने के बाद आपको मैनेज पे क्लिक करना है
२) उसके बाद कंप्यूटर मैनेजमेंट ओपन होगा और उसमे डिस्क मैनेजमेंट पे क्लिक कीजिये
३) फिर आपको आपके कंप्यूटर के ड्राइव दिखाई देंगे
४) आपको जो भी ड्राइव हाईड करना है (C Drive छोड़कर – ये सिस्टम ड्राइव होता है ) उसपे राइट क्लिक करना है और फिर चेंज ड्राइव और लेटर पाथ इसपे क्लिक करना है इसमें आपको सिम्पली जा ड्राइव नाम है उसे हटाना है
५) remove ऑप्शन पे क्लिक कीजिये और ओके कीजिये
६) तो अब आपको दिखाई देगा की वो ड्राइव हाईड हो जायेगा ड्राइव वहाँपे ही है बस उसका नाम हमने हटा दिया है
७) दुबारा शो करने के लिए आप SAME स्टेप्स करके नाम अप्लाई कर दो