किसी भी कंप्यूटर को मोबाइल से या कंप्यूटर से एक्सेस कीजिये इस सॉफ्टवेयर से || Remotely Access any Computer from Smart Phone
वर्ल्ड में कही भी और कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर है और आप वो इंटरनेट से कनेक्टेड है और आप उसे आपके घर, आपके ऑफिस एक्सेस करना चाहते है तो बस ये स्टेप्स फॉलो कीजिये
१) सबसे पहले TEAMVIWER.COM इस वेबसाइट से TEAMVIEWER ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिये
२) डाउनलोड फिनिश होने के बाद उसे इनस्टॉल कीजिये
३) इनस्टॉल करते समय बस नेक्स्ट नेक्स्ट ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करने है
४) और इनस्टॉल करते समय आपको पर्सनल यूज़ ये ऑप्शन पे चेक रखना होगा
५) इनस्टॉल होने के बाद सॉफ्टवेयर ओपन हो जायेगा
यही सॉफ्टवेयर आपको जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना है उसके कंप्यूटर में भी उसे इनस्टॉल करने के लिए बोलना है और भी SAME SCREEN मिलेगी जिसमे ID पासवर्ड रहेगा और फिर आप ID और पासवर्ड को उस पर्सन से कांटेक्ट करके कलेक्ट करना है
६) फिर वो ID आपके कंप्यूटर में जो TEAM-VIEWER की स्क्रीन आ रही है उसमे प्लीज एंटर YOUR पार्टनर ID इस डायलॉग बॉक्स में एंटर करना है और रिमोट कनेक्शन चेक रखके
७) कँनेट तो पार्टनर ये बटन पे क्लिक मरना है
फिर आप देखोगे की आप आपने फ्रेंड का COMPLETE कंप्यूटर एक्सेस कर सकते है, इसमें आपको और सेटिंग्स मिलती ऊपर TEAM VIEWER सेटिंग्स के आइकॉन मिलते है जैसे की पार्टनर को कंप्यूटर एक्सेस करना रेस्ट्रिक्ट करना उसके कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लैक कर देना मतलब वो देख नहीं पायेगा आप क्या सेटिंग्स कर रहे हो ऐसी और सेटिंग्स मिलेगी
अब मोबाइल से एक्सेस करना है तो मोबाइल में TEAMVIEWER REMOTE DESKTOP ये एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पे मिलता है उसे डाउनलोड करके आप SAME स्टेप्स फॉलो कर सकते है