एक्सेल के शीट में वॉटरमार्क लगाए || Add watermark in Excel Sheet explain in Hindi
दरसल Microsoft word में watermark नाम का डिज़ाइन टॅब में एक ऑप्शन है लेकिन एक्सेल के ऐसा कोई ऑप्शन नहीं तो इसके लिए हमने करेंगे एक जुगाड़ जिहां बिलकुल जुगाड़ ही है ये
अगर आप चाहते है कोई कंपनी का लोगो या फिर कोई कंपनी का नाम हर एक पेज पे प्रिंटर हो जाये जब आप एक्सेल शीट प्रिंट कर रहे हो तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिये
How to add watermark in excel follow these Steps :
१) आपकी कंपनी लोगो या नाम इमेज फॉर्मेट में आपके डेस्कटॉप सेव करके रखिये
२) उस लोगो का कलर लाइट रहेगा तो और भी अच्छा होगा
३) साथ लोगो की साइज आपको A4 साइज पे लोगो कितना फिर चाहिए उसके हिसाब से रखे
(सुचना : ये सारी चीज़े फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से आसानी से कर सकते है)
४) एक्सेल शीट ओपन कीजिये – और इन्सर्ट टॅब में क्लिक कीजिये
५) हैडर एंड फुटर ऑप्शन पे क्लिक करना है
६) तो आपको एक्सेल शीट पेज लेआउट व्यू में डिस्प्ले होगा
७) अब आपको करना ये है की आप आपको कर्सर सेण्टर सेक्शन ऑफ़ हैडर पे रखेंगे
८) इसके बाद आपको ऊपर डिज़ाइन टॅब मिलेगा जो की हैडर एंड फुटर के ऑप्शन दिखता है
९) बस अब आप उसमे से पिक्चर ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और
१०) आपने जो डेस्कटॉप पे लोगो रखा है उसे सेलेक्ट कीजिये – इन्सर्ट कीजिये
११) अब आपके हैडर में &Picture इस तरह से टेक्स्ट आएगा
१२) आप पेज पे इसकी पोजीशन सेट करने के लिए एंटर एंटर तीन से चार बार प्रेस कीजिये
१३) अभी आप कर्सर हैडर से बहार शीट क्लिक कीजिये और रिजल्ट देखिये