एक्सेल 2019 के ये फॉर्मूलास देखके मैं चौंक गया
अगर दोस्तों आप ये जानना चाहते है एक्सेल 2019 के कोनसे फॉर्मूलास देखके मै चौक गया तो बस आगे पड़ते रहिए इस लेख मे मैं आपको वो फॉर्मूलास तो बताऊँगा और साथ मे उसके स्टेप्स आप सीखेंगे तो सबसे पहेले मै ये बताता हूँ की अगर आपके पास इन फॉर्मूला का प्रैक्टिस करने के लिए ऑफिस 2019 सॉफ्टवेर नहीं है तो कोई बात नहीं आप ऑफिस 2019 ऑनलाइन फ्री मे यूज़ कर सकते है उसके लिए बस आपको माइक्रोसॉफ़्ट के ईमेल आईडी एसई MICROSOFT WEBSITE पे लॉगिन करना होगा और फिर आप फ्री मे इसे यूज़ कर सकते है
In Excel 2019 you Will this 6 New formulas that will help your improve your knowledge
SWTICH IFS TEXTJOIN CONTCAT MAXIFS MINIFS
१) अब सबसे पहेला फॉर्मूला ये है SWITCH तो चलिए देखते है स्विच कैसे यूज़ करना है
=SWITCH ये फंक्शन से आप दिए गए EXPRESSION की मैच वैल्यू मिलने पर जो रिजल्ट आप करना चाहते है वो करा सकते है और एक से ज्यादा मैच FIND करने के लिए स्विच फंक्शन आपको OPTIONS देता है जैसे की
=SWITCH -(जिस वैल्यू को देखना है , पहेले वैल्यू जिस वैल्यू से MATCH करना है, पहेली वैल्यू से मैच होने पर ये रिजल्ट ,,,,, और अगर कोई भी मैच नहीं मिला तो ये वैल्यू )
स्विच फंक्शन और डिटेल में समजने के लिए आप विडियो देख सकते है पर इस फंक्शन को आप इफ और V-LOOKUP के जगह यूज़ कर सकते और बहोत आसानी से ये रिजल्ट शो करेगा
२) IFS() – ये है दूसरा नया फार्मूला एक्सेल २०१९ के अंदर ये भी कमाल का है इसके जरिये आप नेस्टेड इफ का काम EASILY कर सकते है और मतलब ये की अब आपको एक्सेल में बार बार IF लिखने की जरुरत नहीं है जैसे की आप सपोज स्टूडेंट का ग्रेड निकाल रहे हो और A1 सेल में मार्क्स है तो B1 में आप ये फार्मूला यूज़ करते थे ग्रेड निकालने के लिए
=IF(A1>=75,”A+”,IF(A1>=60,”A”,IF(A1>=45,”B”,IF(A1>=35,”C”,”FAIL”))))
तो यहांपे आप देख सकते है मैंने बार बार इफ यूज़ किया है पर अगर यही फार्मूला ऑफिस २०१९ में यूज़ करूँगा तो मतलब IFS यूज़ करूँगा तो ….
=IFS(A1>=75,”A+”,A1>=60,”A”,A1>=45,”B”,A1>=35,”C”,”FAIL”)
तो यहांपे मैंने बस एक ही बार जीहाँ बस एक ही बार IFS यूज़ किया है.
३) अब तीसरा फार्मूला वो है TEXTJOIN() ये तो भाई कमाल का फार्मूला है EXCEL २०१९ का चलिए जानते है इसके बारे में और डिटेल में
=TEXTJOIN(” age is “,TRUE,A2:B2)
तो इस फार्मूला के अंदर सबसे पहेला जो आर्गुमेंट्स होता है वो डीलिमिटर होता है, जैसे की आप उसमे टेक्स्ट, कोमा, हायपन ये चीजे .. आप यूज़ कर सकते है आप स्पेस भी रख सकते है उसके बाद आता है वो है IGNORE EMPTY इसके लिये की अगर आप जो डाटा रेंज SELECT करते हो और उसमे कोई ब्लैंक वैल्यू मिलती है तो उसे IGNORE करेनेके लिए आप TRUE लिखिए नहीं करना है तो फाल्स लिखिये और फिर डाटा रेंज सेलेक्ट कीजिये और तो सपोज A1 इस सेल मे नाम है और B1 इस सेल मे AGE है तो रिज़ल्ट ये आएगा
= Nilesh Sabale is age 31
४ ) अब बारी है CONCAT FUNCTION सीखने की
इस फॉर्मूला / फंक्शन के जरिये आप टेक्स्ट को जॉइन कर सकते है लेकिन ये ऑफिस २०१६ के CONCATENATE फंकशन से थोड़ा २०१६ के CONCATENATE फ़ंक्शन मे हम लोग RANGE सेलेक्ट नहीं कर पाते थे एक एक सेल को अलग अलग सेलेक्ट करना पड़ता था लेकीन दोस्तो इसमे ऐसा नही है इसमे आप RANGE एकसात सेलेक्ट कर सकते है
=CONCAT(A1:A6)
५) SUMIF , COUNTIF ये और इसके जैसे STATISTICAL FUNCTIONS आपने PURANE VERSIONS मे USE किए होंगे पर 2019 मे आपको देखने मिलेंगे MAXIFS AUR MINIFS इन दो FORMULAS से आप मैक्स वैल्यू CONDITION के साथ मे निकाल सकते है और मीन वैल्यू भी निकाल सकते
तो ये थे EXCEL 2019 के नये Formula.
best
hi,i am amit
my question is attendance sheet main (pp) yaa (ppp) ko 2 or 3 number main kasi convent
kare gi , please my answer.