तो अगर आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर हो या अगर आप एक कंप्यूटर स्टूडेंट हो तो आपको ऑफिस यूज़ की ये दस वेबसाइट पता होनी चाहिए इससे आपके ऑफिस का काम भी फ़ास्ट होगा और स्मार्टली होगा
कंप्यूटर ड्राइव को 1 मिनट में अपने कंप्यूटर से गायब करे | अमैज़िंग कंप्युटर ट्रिक
Useful website you should know
10 useful website that every computer operator must know
1. www.how-to-type.com – Learn typing website
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको इस www.how-to-type.com वेबसाइट की मदत लेनी होगी , फ़ास्ट टाइपिंग करना है तो आज ही विजिट कीजिये और प्रैक्टिस कीजिये और कुछ दिनों के बाद आप चेक कीजिये की आपका स्पीड कितना है
2. timeanddate.com – Calculate days difference वेबसाइट
timeanddate.com ये काफी मजेदार वेबसाइट है दोस्तों इससे आप आपने कंप्यूटर में दो डेट के बिच का डिफरेंस फाइंड आउट अगर करना चाहते है तो बस इस वेबसाइट को यूज़ कीजिये साथ ही में आपको यानपे बहोत सरे टाइम एंड डेट से रिलेटेड ऑप्शन मिलेंगे
और अगर आप अपने वेबसाइट में कोई टास्क के लिए काउंट डाउन टाइमर लगाना चाहते है तो इस वेबसाइट से आपको वो मिलेगा
3. cooltext.com – create logo वेबसाइट
आपको अगर कोई Logo बनाना है और आपको कोई ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर नहीं आता तो चिंता मत कीजिये इस cooltext.com वेबसाइट को चलते आप आपकी कंपनी के लिए एक अच्छा लोगो बना सकते है इस वेबसाइट में आपके कंपनी नाम टाइप करके CUSTOMIZATION कर सकते है।
4. flixpress.com – create intro video वेबसाइट
इस flixpress.com के जरिये आप एक ADVERTISING VIDEO बना सकते है आपके प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग के लिए या फिर अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो उसके लिए भी।
5. dafont.com – download free font वेबसाइट
इस dafont.com वेबसाइट से आप DESIGN FONTS फ्री में डाउनलोड कर सकते है और उसके लिए आपको बस डाउनलोड ऑप्शन पे क्लिक करना है बहोत ही आसानी से फॉण्ट डाउनलोड हो जाता है और फिर आप उसे आपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या बाकि सॉफ्टवेयर में यूज़ कर सकते है।
12 Amazing Google Apps जो हर स्टूडेंट को मालूम होना चाहिए | Google Tips
6. getintopc.com – Free Software
इसमें आप फ्री getintopc.com सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है बस सॉफ्टवेयर के नाम से सॉफ्टवेयर को सर्च करना है और फिर डाउनलोड कर लेना है
7. filehippo.com – Free सॉफ्टवेयर
filehippo.com ये एक और वेबसाइट है जिससे आप सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कर सकते है फ्री है फ्री दोस्तों डाउनलोड कीजिये
8. Virustotal.com – check virus वेबसाइट –
इससे आप आपके PC में या LAPTOP में कोई भी सॉफ्टवेयर है या फाइल है उसमे वायरस है की नहीं है ये आप चेक कर सकते है और आप कोई वेबसाइट विजिट करते हो तो उस वेबसाइट का एड्रेस टाइप करके देख सकते है वो वायरस फ्री है या नहीं
9. photofunia.com – create photo effect वेबसाइट –
फोटो को एडिट करना है और वो भी २ मिनट में बिना किसी सॉफ्टवेयर तो भाई मै तो इसी photofunia.com साइट को रेकमनेड करूँगा आपको काफी अमेजिंग फोटो इफेक्ट्स है इसमें बस आपको फोटो सेलेक्ट करना है और इफ़ेक्ट के साथ फोटो रेडी
10- 10minutemail.com – get 10 minute email id website
अगर आपको टेम्पररी कोई वेबसाइट पे ईमेल ID प्रोवाइड करना है तो आपको ऑफिस का ईमेल ID मत यूज़ करो इस 10minutemail.com वेबसाइट का यूज़ करो आपका काम हो जायेगा
3 Free PC Screen Recorder for Computer
Watch Video: १० ऑफिस यूज़ की वेबसाइट Every computer operator must know
ये थी १० वेबसाइट निचे वीडियो है चाहिए तो आप वो देख सकते है ज्यादा जानकारी के लिए
useful website you should know