Site icon Learn More

10 useful website for graphic user in hindi

10 useful website for graphic user

10 useful website for graphic user

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 10 ऐसी यूज़फुल वेबसाइट (website for graphic user) के बारे में बताऊंगा जो हर एक ग्राफिक डिजाइनर को मालूम होना चाहिए।

10 useful website for graphic user

watch 10 useful website for graphic user

1. Unsplash

तो सबसे पहली वेबसाइट है वह unsplash.com इस वेबसाइट की मदद से आप बहुत सारे हाई डायमेंशन की और हाई क्वालिटी की इमेजेस को फ्री में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको ढेर सारी इमेजेस फ्री में मिल जाते हैं जहां पर आप अलग-अलग कैटेगरी के इमेज भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Pexels

दूसरी वेबसाइट है उसका नाम है pexels.com इस वेबसाईट मे आपको इमेजेस के साथ वीडियोस भी फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाते हैं।

अगर आपके कंटेंट क्रिएटर है और आप किसी प्रोजेक्ट पे काम कर रहे हैं तो आप उसके लिए non-copyright इमेज फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप कोई वीडियो एडिटिंग कर रहे हैं जिसमें आपको कोई क्लिप ऐड करना है जैसे ऑफिस से जुड़ा हुआ कोई क्लिप हो या फिर एजुकेशन से जुड़ा कोई क्लिप हो, तो आप उसे बड़ी आसानी से इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं। जो बिल्कुल non copyright होते हैं और आप इसे फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Flaticon

अगली वेबसाईट flaticon.com हैं। और आप flaticon.com से आप ढेर सारे आइकॉन, stickers और animated icon को free मे डाउनलोड कर सकते हैं। जिनका उपयोग आप अपने प्रोजेक्ट में कभी भी कहीं पर भी कर सकते हैं।

4. Freepik

Freepik.com की मदद से आप ढेर सारे इमेजेस, आईकॉन, फोंट और वीडियोस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको इमेजेस के साथ साथ PSD फाइल भी एक साथ मिल जाते हैं।

5. Canva

Canva एक बहुत ही जबरदस्त वेबसाईट है जिसकी मदत से आप YouTube thumbnail, YouTube banner, इंस्टाग्राम पोस्ट फेसबुक पोस्ट और फेसबुक बैनर जैसे बहुत सारे क्रिएटिव बैनर बना सकते हैं।

Canva को आप एक ऑफलाइन फोटोशॉप भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें लगभग फोटोशॉप की तरह काम करता है और इसमें पहले से ही प्रेडिफाइंड टेंपलेट होते हैं जो काफी अट्रैक्टिव और काफी यूज़फुल होते हैं। आपको एक बार Canva पे जरूर जाना चाहिए और चेक करना चाहिए। ढेर सारे अलग-अलग प्रकार के टेम्पलेट आप अपने प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

6. Google fonts

अगली जो वेबसाइट है वह गूगल फ़ॉन्ट्स। जो कि काफी फेमस और काफी ट्रस्टेड वेबसाइट है।

यहां से आप ढेर सारे फ़ॉन्ट्स को ले सकते हैं खासकर आप लोकल लैंग्वेज के लिए भी यहां से ढेर सारी फॉन्ट ले सकते हैं।

मान लीजिए आप देवनागरी में कोई फॉन्ट लेना चाहते हैं, तो आप यहां पर कैटेगरी में देवनागरी करके ढेर सारे fonts देख सकते हैं।

इसके अलावा अलग-अलग प्रकार के icon को डाउनलोड कर सकते हैं।

7. Dafont

Dafont भी एक फॉन्ट से रिलेटेड वेबसाइट है जहां से आप ढेर सारे स्टाइलिश और अट्रैक्टिव फ़ॉन्ट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको कार्टून से लेकर आग जैसे अलग अलग बहुत सारे फॉन्ट अलग-अलग स्टाइल के साथ देखने को मिलता है।

तो एक बार इस Dafont पे जाकर चेक कीजिए कि कैसे आप एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव फोन को डाउनलोड कर सकते हैं।

8. Giphy

Giphy वेबसाइट से आप ढेर सारे एनीमेटेड इमेजेस को डाउनलोड कर सकते हैं, यह GIFफाइल होती है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपको अलग-अलग रिएक्शन और अलग-अलग प्रकार के ढेर सारे एनीमेटेड इमेजेस यानि GIF (जीआईएफ) इमेजेस मिल जाते हैं।

9. Photopea

Photopea यह एक फ्री इमेज एडिटर ऑनलाइन टूल है । जिसकी मदद से आप ढेर सारी इमेजेस को लगभग फोटोशॉप की तरह काम कर सकते हैं।

इसे ऑनलाइन फ्री फोटोशॉप भी कहा जाता है क्यूंकी इसमे फोटोशॉप के हर प्रकार के टूल और हर प्रकार के फीचर उपलब्ध होते हैं।

10. Vectr

इस वेबसाइट से आप ढेर सारे vector ग्राफिक इमेजेस पर काम कर सकते हैं।

यहां पर आप एक बेसिक से लेकर पूरा एक एडवांस लेवल तक vector से रिलेटेड ग्राफिक बना सकते हैं। यहां पर आपको ढेर सारे टूल्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपना डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं और उसको एक वेक्टर ग्राफिक में कन्वर्ट भी कर सकते हैं।

तो एक बार इस वेबसाईट पे जरूर जाए और चेक करें कैसे आप इसको Coreldraw और Illustrator की जगह Vectr का यूज कर सकते हैं।

Computer Tips in Hindi

Spread the love
Exit mobile version