Site icon Learn More

10 Unknown Windows button Shortcut Keys in Hindi

Windows-Shortcut-keys

Windows-Shortcut-keys

10 Most Unknown Windows Button shortcut keys explained in Hindi

1. Windows + Down Arrow
अपने कंप्यूटर पे काम करते समय किसी भी एप्लिकेशन को मिनिमाइज़ (Minimise) करने के लिए इस Shortcut Key: Windows + Down Arrow का उपयोग कर सकते है

2. Windows + Up Arrow
जिस तरह हम किसी भी एप्लिकेशन को मिनिमाइज़ (Minimise) कर सकते है ठीक उसी तरह हम किसी भी एप्लीकेशन को मक्सीमाइस (Maximize) करने के लिए Shortcut Key: Windows + Up Arrow का उपयोग कर सकते है

3. Windows + + (Plus) | Windows + – (Minus)
विंडोज मे मग्निफिएर (Magnifier) का उपयोग करने के लिए Shortcut Key: Windows + + (Plus) | Windows + – (Minus) से कम्प्युटर की स्क्रीन (screen) को ज़ूम इन (Zoom in) या ज़ूम आउट (Zoom Out) कर सकते हो

4. Windows + Home
Shortcut Key: Windows + Home का इस्तेमाल करके आप विंडोज मे सारे एप्लिकेशन को मिनिमाइज़ (Minimize) या रेस्टोर (Restore) कर सकते हो।

5. Windows + Left Arrow
किसी भी चालू एप्लिकेशन (Open Application) को आप कम्प्युटर की बाई ओर (Left Side) की आधी स्क्रीन (Half Screen) मे करने के लिए आप Shortcut Key: Windows + Left Arrow उपयोग कर सकते हो।

6. Windows + Right Arrow
किसी भी चालू एप्लिकेशन (Open Application) को आप कम्प्युटर की दायी ओर (Right Side) की आधी स्क्रीन (Half Screen) मे करने के लिए आप Shortcut Key: Windows + Right Arrow उपयोग कर सकते हो।

7. Windows + T
अपने कंप्यूटर के टास्कबार (Taskbar) पे पिन एप्लिकेशन (Pinned Application) को एक एक करके चुनने (select)  के लिए Shortcut Key: Windows + T का उपयोग कर सकते है।

8. Windows + X
अपने कंप्यूटर के मोबिलिटी सेंटर (Mobility Center) पे जाने के लिए इस Shortcut Key: Windows + X का इस्तेमाल कर सकते है।

9. Windows + P
जब हम अपने कंप्यूटर में कोई प्रॉजेक्टर (Projector) या दो मॉनिटर (Monitor) का उपयोग करना चाहते है तब इस Shortcut Key: Windows + P की मदत से हम हमारे कम्प्युटर की स्क्रीन (screen) को प्रॉजेक्टर (Projector) या दूसरे मॉनिटर (Monitor) के साथ प्रबंधन (Manage) कर सकते है।

10. Windows + G
हमारे कम्प्युटर के गैजेट (Gadget) को स्क्रीन (Screen) पे दिखता (Show) करता है जहां से आप गैजेट का प्रबंधन (Manage) कर सकते हो।

Spread the love
Exit mobile version