Learn More

10 Unknown Windows button Shortcut Keys in Hindi

10 Most Unknown Windows Button shortcut keys explained in Hindi

1. Windows + Down Arrow
अपने कंप्यूटर पे काम करते समय किसी भी एप्लिकेशन को मिनिमाइज़ (Minimise) करने के लिए इस Shortcut Key: Windows + Down Arrow का उपयोग कर सकते है

2. Windows + Up Arrow
जिस तरह हम किसी भी एप्लिकेशन को मिनिमाइज़ (Minimise) कर सकते है ठीक उसी तरह हम किसी भी एप्लीकेशन को मक्सीमाइस (Maximize) करने के लिए Shortcut Key: Windows + Up Arrow का उपयोग कर सकते है

3. Windows + + (Plus) | Windows + – (Minus)
विंडोज मे मग्निफिएर (Magnifier) का उपयोग करने के लिए Shortcut Key: Windows + + (Plus) | Windows + – (Minus) से कम्प्युटर की स्क्रीन (screen) को ज़ूम इन (Zoom in) या ज़ूम आउट (Zoom Out) कर सकते हो

4. Windows + Home
Shortcut Key: Windows + Home का इस्तेमाल करके आप विंडोज मे सारे एप्लिकेशन को मिनिमाइज़ (Minimize) या रेस्टोर (Restore) कर सकते हो।

5. Windows + Left Arrow
किसी भी चालू एप्लिकेशन (Open Application) को आप कम्प्युटर की बाई ओर (Left Side) की आधी स्क्रीन (Half Screen) मे करने के लिए आप Shortcut Key: Windows + Left Arrow उपयोग कर सकते हो।

6. Windows + Right Arrow
किसी भी चालू एप्लिकेशन (Open Application) को आप कम्प्युटर की दायी ओर (Right Side) की आधी स्क्रीन (Half Screen) मे करने के लिए आप Shortcut Key: Windows + Right Arrow उपयोग कर सकते हो।

7. Windows + T
अपने कंप्यूटर के टास्कबार (Taskbar) पे पिन एप्लिकेशन (Pinned Application) को एक एक करके चुनने (select)  के लिए Shortcut Key: Windows + T का उपयोग कर सकते है।

8. Windows + X
अपने कंप्यूटर के मोबिलिटी सेंटर (Mobility Center) पे जाने के लिए इस Shortcut Key: Windows + X का इस्तेमाल कर सकते है।

9. Windows + P
जब हम अपने कंप्यूटर में कोई प्रॉजेक्टर (Projector) या दो मॉनिटर (Monitor) का उपयोग करना चाहते है तब इस Shortcut Key: Windows + P की मदत से हम हमारे कम्प्युटर की स्क्रीन (screen) को प्रॉजेक्टर (Projector) या दूसरे मॉनिटर (Monitor) के साथ प्रबंधन (Manage) कर सकते है।

10. Windows + G
हमारे कम्प्युटर के गैजेट (Gadget) को स्क्रीन (Screen) पे दिखता (Show) करता है जहां से आप गैजेट का प्रबंधन (Manage) कर सकते हो।

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।